Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 11:22 IST
Lucknow News: OMG! लखनऊ के इंदिरानगर में ब्लूटूथ नेकबैंड फटने से आशीष नामक युवक की मौत हो गई. कॉल के दौरान नेकबैंड में ब्लास्ट हुआ, जिससे आशीष की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हाइलाइट्स
- लखनऊ में ब्लूटूथ नेकबैंड फटने से युवक की मौत
- आशीष कॉल पर था, तभी नेकबैंड में ब्लास्ट हुआ
- पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर में संदिग्ध हालातों में ब्लूटूथ नेकबैंड फटने से युवक की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक इंदिरा नगर सेक्टर 17 निवासी आशीष नेकबैंड के जरिए कॉल पर था. तभी अचानक से नेकबैंड में ब्लास्ट होने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी हुई है.
आशीष के भाई ने बताया कि मंगलवार करीब 11:30 बजे आशीष छत पर नेकबैंड के जरिए किसी से बात कर रहा था. इसी दौरान छत से धमाके की आवाज आई. मां ऊपर पहुंची तो आशीष छत पर गिरा पड़ा था. उसके सीने, पेट, दाहिने पैर की खाल उधड़ गई थी. ब्लूटूथ नेकबैंड पिघलकर गले से लटक रहा था. उसे तत्काल राममनोहर लोहिया संस्थान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन कर रही है.
Location :
Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 11:22 IST
नेकबैंड के जरिए कॉल पर था, तभी अचानक हुआ ब्लास्ट, लखनऊ के युवक की मौत