Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 05, 2025, 13:59 IST
Board Exam Tips: राजस्थान में दसवीं की बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी, सामाजिक विज्ञान का एग्जाम 17 मार्च को है. एक्सपर्ट सुनिल कुमावत ने रिवीजन, हैंडराइटिंग सुधार और समय प्रबंधन पर जोर दिया है.
विषय के नंबरों को बताते मास्टर
हाइलाइट्स
- 6 मार्च से शुरू होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा
- 17 मार्च को होगी सामाजिक विज्ञान परीक्षा
- रिवीजन, हैंडराइटिंग सुधार और समय प्रबंधन पर दें ध्यान
जयपुर. राजस्थान में दसवीं की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी. इसमें सामाजिक विज्ञान का एग्जाम 17 मार्च को होगी. सामाजिक विज्ञान विषय को कुछ बच्चे आसान मानते हैं तो कुछ के लिए यह काफी मुश्किल होता है. लेकिन, इस विषय में छोटी से छोटी गलती के भी नंबर कट जाते हैं. लोकल 18 की स्पेशल सीरीज में आज हम आपको बताएंगे कि बिना किसी गलती के सामाजिक विज्ञान में ज्यादा से ज्यादा नंबर कैसे लाएं.
आसान से 90 नंबर से अधिक लाना
सामाजिक विज्ञान के एक्सपर्ट टीचर सुनिल कुमावत ने बताया कि बच्चे कुछ आसान से टिप्स अपनाकर सामाजिक विज्ञान में केवल पास ही नहीं बल्कि अच्छे नंबर भी ला सकते हैं. अधिकांश बच्चों की पकड़ और समझ सामाजिक विज्ञान में अच्छी होती है. ऐसे में परीक्षा से पहले कुछ मूलमंत्र अपनाकर इस विषय में 90 नंबर से भी अधिक नंबर प्राप्त कर सकते हैं.
सामाजिक विज्ञान विषय में इन बातों का रखें ध्यान
आपको बता दें कि पास होने के लिए छात्रों को क्लास 10वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 33% अंक स्कोर करना जरूरी है. आरबीएसई क्लास 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की अवधि 3 घंटे होगी और छात्रों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से आधे घंटे पहले उपस्थित होना होगा. छात्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से आरबीएसई क्लास 10वीं एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकेंगे. छात्र आरबीएसई की वेबसाइट ऑफिशियल से अपने च्वॉइस विषयों का विषयवार ब्लूप्रिंट डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.
अच्छे नंबर लाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
सामाजिक विज्ञान के एक्सपर्ट टीचर सुनिल कुमावत ने बताया कि बच्चे परीक्षा से पहले सभी टॉपिकों का रिवीज़न करें. जैसे जैसे एग्जाम नजदीक आए तो कमज़ोर टॉपिक पर ज़्यादा ध्यान दें, क्योंकि जो टॉपिक आपको आते हैं अगर उनमें आपके नंबर करते हैं तो कमज़ोर टॉपिक पर थोड़ा ध्यान देने से वे कटे नंबरों की भरपाई कर देंगे. इसके अलावा सबसे मुख्य बात ये है कि हैंड राइटिंग में सुधार करें. हैंड राइटिंग अच्छी होने से एग्जाम की कॉपी चेक करने वाले टीचर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
रिवीजन और उत्तर लेखन पर अधिक ध्यान
सामाजिक विज्ञान के एक्सपर्ट टीचर सुनिल कुमावत ने बताया कि रिवीजन और उत्तर लेखन पर अधिक ध्यान दें. हिंदी भाषा का पेपर लंबा होता है, जिसे पूरा करने में समय लगता है. एग्जाम नजदीक है ऐसे में छात्र परीक्षा शुरू होने तक प्रतिदिन उत्तर लेखन का अभ्यास करें. एग्जाम के समय उत्तर लिखते समय राइटिंग, भाषा और समय का ध्यान रखें. हर चैप्टर्स के शॉर्ट नोट्स बना लें और इसका बार-बार रिवीजन करें. हिंदी की परीक्षा में कवि परिचय और निबंध से संबंधित सवाल आएंगे. कवियों से संबंधित सभी जानकारी और निबंध के महत्वपूर्ण प्वाइंट्स का फ्लैश कार्ड बना लें और सुबह-शाम इसे रिवाइज करें.
Location :
Nagaur,Nagaur,Rajasthan
First Published :
February 05, 2025, 13:59 IST