Last Updated:February 05, 2025, 14:01 IST
Karauli News: राजस्थान के करोली में हुई एक शादी चर्चा का विषय बन गई है. इस शादी का एक वीडियो भी अब जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. बता दें, कि दुल्हन के भाइयों ने ऐसा काम किया है, जो चर्चा का विषय बन गया है.
बहन की शादी में भाइयों ने दिया अनोखा उपहार
हाइलाइट्स
- करौली में शादी का वीडियो वायरल हुआ.
- दुल्हन के भाइयों ने बारातियों को पौधे उपहार में दिए.
- बारातियों ने पौधे लगाने का वादा किया.
करौली:- राजस्थान के करौली जिले में एक गांव की शादी, चर्चा का विषय बन गई है. इस शादी का वीडियो जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर छा गया है. दरअसल इस शादी में दुल्हन के भाइयों ने बारात में आए प्रत्येक बाराती को एक ऐसा अनमोल उपहार भेंट किया है. जिससे यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय ही नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली शादी बन गई है.
लोगों को भेंट किए पौधे
आपको बता दें, कि करौली के समीप गांव बिजलपुर में आयोजित होने वाली इस शादी में दुल्हन के भाइयों ने सभी बारातियों के लिए गिफ्ट में उपहार के रूप में पौधे दिए हैं. बिजलपुर गांव में राजू लाल मीणा की बेटी की शादी में इस अनोखी पहल की शुरुआत की गई है. जिसे देखकर शादी में आए बाराती ही नहीं मौजूद सभी लोग भी एक बार के लिए तो हैरान रह गए. हालांकि इस नेक कार्य की बाद में सभी ने जमकर तारीफ भी की है. इस शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है.
बारातियों ने दुल्हन पक्ष के लोगों से किया वादा
वहीं दूसरी ओर, खास बात तो यह है कि बिजलपुर गांव में बामनवास गांव से बारात लेकर पहुंचे सभी बारातियों ने भी इन पौधों को घर के आंगन और खेत में लगाने का वादा दुल्हन पक्ष के लोगों से संकल्प के साथ किया है.
दुल्हन के भाई ने बताई वजह
स्थानीय ग्रामीणों और दुल्हन के भाई मान सिंह मीणा ने बताया कि उनकी बहन शिमला मीणा को बचपन से ही पेड़ – पौधों से विशेष लगाव रहा था. इसी वजह से बहन की शादी में हम दोनों भाइयों ने सभी बारातियों को उपहार में पैसे और गिफ्ट की बजाय दर्जनों तरह के पौधे उपहार स्वरूप दे कर विदा किया है.
आपको बता दें, कि दुल्हन के भाई मान सिंह मीणा गंगापुर सिटी के केंद्रीय विद्यालय में एलडीसी की पद पर कार्यरत है. उनका कहना है कि हमने बहन की शादी में एक कदम पर्यावरण की ओर बढ़ाते हुए बारातियों को विदा के रूप में पौधे देने का निर्णय लिया था. ताकि लोग पर्यावरण संरक्षण और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए और भी जागरूक हो सके.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
February 05, 2025, 14:01 IST