आज के समय में फ्रिज लोगों की जरूरत बन गया है. फिर चाहे सर्दी हो या गर्मी इसके बिना पूरे आपका काम नहीं चल सकता. सब्जी, फल दूध औऱ सभी प्रकार के डेयरी उत्पाद समेत बहुत सी चीजें फ्रिज की वजह से लंबे समय तक खराब होने से बच जाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि गांव के लोग कैसे फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं. वैसे आपको बता दें कि गांवों में लोग कई सालों से फ्रिज का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, लेकिन वो बिजली से चलने वाला आज के ज़माने का फ्रिज नहीं है बल्कि वो मिट्टी का पारंपरिक फ्रिज है.
सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक फ्रिज का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिना बिजली का पारंपरिक फ्रिज कैसा होता है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक मिट्टी की छोटी अलमारी जैसा बना हुआ है, जिसमें लोहे का दरवाजा भी लगा हुआ है. एक बच्चा जब इसे खोलता है तो अंदर दूध, सब्जी समेत कई और सामान भी रखा हुआ है. इसका आकार एक छोटे फ्रिज जितना है.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर thar_desert_photography नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस फ्रिज की यह खासियत है कि इसमें बड़े से बड़े बर्तन को भी रखा जा सकता है. इसकी चौड़ाई भी इतनी ज्यादा है कि इसमें एकसाथ कई सामान रखे जा सकते हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- गांव का देसी फ्रिज.
वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक 25 करोड़ बार देखा जा चुका है और 8 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. बहुत से लोग पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों इसमें सामान खराब नहीं होगा.
दरअसल, ऐसा इसलिए होगा क्योंकि ये खास तरह की मिट्टी से बनाया जाता है, जिसकी वजह से गर्मी में भी यह काफी ठंडा रहता है. हल्के वेंटीलेशन और मिट्टी के ठंडेपन की वजह से इसमें रखा सामान खराब नहीं होता है. एक यूजर ने लिखा- मेरे गांव में अभी भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. दूसरे यूजर ने लिखा- कई जगहों पर इसे भंडारिया कहते हैं.