Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 08:20 IST
Meerut News: मेरठ आवास विकास परिषद द्वारा आम जनमानस को सस्ती दरों पर फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे. मेरठ की अगर बात करें तो कुल 1400 से अधिक फ्लैट की बिक्री आवास विकास परिषद द्वारा जल्द की जाएगी. खास बात यह है कि इस...और पढ़ें
आवास विकास परिषद
हाइलाइट्स
- मेरठ में 8 लाख से 40 लाख तक के फ्लैट उपलब्ध होंगे.
- 1400 से अधिक फ्लैटों की बिक्री जल्द शुरू होगी.
- 60 दिन में भुगतान पर 5% तक की छूट मिलेगी.
विशाल भटनागर/मेरठ: अगर आप भी अपना घर लेने की सोच रहे हैं, लेकिन बढ़ती महंगाई को लेकर चिंतित हैं. कैसे कम बजट में आप एक अच्छा मकान या फ्लैट ले पाएं. तो ऐसे सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के अनुसार जल्द ही आवास विकास परिषद मेरठ द्वारा विभिन्न वर्ग मीटर की फ्लैट की बिक्री की जाएगी. जिसको लेकर जल्द ही दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. ऐसे में लोकल-18 की टीम द्वारा आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार से खास बातचीत की.
आठ लाख रुपए से लेकर 40 लाख रुपए तक के फ्लैट
अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि मेरठ आवास विकास परिषद द्वारा जागृति विहार एक्सटेंशन में लगभग 1400 से अधिक फ्लैटों की बिक्री के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ऐसे में जो भी फ्लैट लेने का सपना देख रहे हैं, वह सभी इस योजना के अंतर्गत फ्लैट ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि आठ लाख रुपए से लेकर लेकर 40 लाख रुपए की कीमत तक के फ्लैट बिक्री के लिए रखे जाएंगे.
इस तरह मिलती है छूट
उन्होंने बताया कि 32 मिनट वर्ग मीटर, 57 वर्ग मीटर, 64 वर्ग मीटर और 100 वर्ग मीटर के फ्लैट की बिक्री के लिए जल्दी प्रक्रिया को शुरू की जायेगी. इनकी कीमत की अगर बात की जाए तो 8 लाख 24 हजार 698 रुपए से लेकर 40 लाख 97 हजार 461 रुपए तक वर्तमान समय में निर्धारित है. हालांकि समय-समय पर सरकार द्वारा विभिन्न स्कीम भी चलाई जाती हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन के तौर पर 5% शुल्क पहले जमा करना होता है. उन्होंने बताया कि आवेदन के पश्चात अगर 60 दिन में एक मुश्त भुगतान संबंधित व्यक्ति द्वारा कर दिया जाता है. तो उसे कुल मूल्य पर 5% तक की छूट भी उपलब्ध कराई जाती है. ऐसे में जो भी फ्लैट लेना चाहते हैं. वह सभी समय-समय पर उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद का विजिट करते रहें. जिससे कि जैसे ही योजना के तहत फ्लैट बिक्री किए जाएं. उनको फ्लैट मिल सके. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित की जाती है.
Location :
Meerut,Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 08:20 IST
यूपी में सस्ते में घर खरीदने का मौका, यहां मात्र 8 लाख रुपए में मिलेंगे फ्लैट