Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 05, 2025, 11:17 IST
सलमान खान सिर्फ एक घोड़ा नहीं, बल्कि मुर्शिद खान के परिवार की रोज़ी-रोटी का जरिया भी है. एक घोड़े की देखभाल आसान नहीं होती, लेकिन सलमान खान की मेहनत से ही मुर्शिद खान का घर चलता है.
प्रतिकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- मुर्शिद खान और उनके घोड़े सलमान खान की जोड़ी मशहूर है.
- शादी-ब्याह में सलमान खान की सवारी की खास डिमांड रहती है.
- सलमान खान की देखभाल पर हर दिन लगभग 200 रुपये खर्च होते हैं.
रोहतास. अगर आप कभी तांगे की सवारी का असली मजा लेना चाहते हैं, तो आपको मुर्शिद खान और उनके घोड़े सलमान खान की जोड़ी से मिलना चाहिए. यह सिर्फ एक घोड़ा और उसका मालिक नहीं, बल्कि एक अनोखी साझेदारी की मिसाल है. जिस तरह शोले फिल्म में बसंती अपने तांगे ‘धन्नो’ से गहरा लगाव रखती थी, ठीक वैसे ही मुर्शिद खान का सलमान खान के साथ एक भावनात्मक रिश्ता है.
मुर्शिद खान के अनुसार, सलमान खान उनकी हर बात मानता है, जैसे वह इंसानों की भाषा समझता हो. जब उसे आगे बढ़ने के लिए कहा जाए, तो वह तुरंत चल देता है, और जब रुकने का इशारा मिले, तो बिना किसी हिचकिचाहट के ठहर जाता है. उनकी यह खास जोड़ी न सिर्फ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है, बल्कि यह तांगे की पुरानी परंपरा को भी जिंदा रखे हुए है. मुर्शिद खान बताते हैं कि तांगा चलाना उनके लिए सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि यह उनकी पारिवारिक विरासत भी है. उनके दादा-परदादा भी तांगा चलाते थे, और उन्हीं की तरह आज भी उनका परिवार इस परंपरा को संजोए हुए है. उनके घर में नई पीढ़ी के युवा भी तांगे की सवारी करते हैं, और इसे आज की कार से बेहतर मानते हैं. उनके परिवार में हर सदस्य कभी न कभी तांगे की सवारी कर चुका है.
वफादार साथी और आजीविका का सहारा
उन्होंने बताया कि उनके दादा-परदादा के समय तांगा ही मुख्य यातायात का साधन था, और अब भी लोग इसे एक शाही सवारी मानते हैं. उनके पास कुल 10-15 घोड़े हैं, जिनमें सबसे महंगा घोड़ा ‘करण’ है, जिसकी बाजार में कीमत 3.5 लाख रुपये है, और सबसे कम कीमत का घोड़ा ‘बादल’ है, जिसकी कीमत 40,000 रुपये है. सलमान खान की देखभाल पर हर दिन लगभग 200 रुपये खर्च होते हैं, जिसमें उसका खाना, पानी और बाकी जरूरतें शामिल हैं. लेकिन यह घोड़ा न सिर्फ उनकी जरूरतें पूरी करता है, बल्कि उनके जीवन का अहम हिस्सा भी है. मुर्शिद खान कहते हैं, ‘अगर आप अपने घोड़े के साथ अच्छा रिश्ता बनाते हैं, तो वह भी आपकी हर बात को समझने लगता है.’ यही वजह है कि सलमान खान न सिर्फ उनके आदेश मानता है, बल्कि उनके साथ एक भावनात्मक जुड़ाव भी रखता है.
शादी-ब्याह में भी सलमान खान की खास डिमांड
तांगे की सवारी सिर्फ आम दिनों तक सीमित नहीं है, बल्कि शादी-ब्याह जैसे खास मौकों पर भी सलमान खान की खूब डिमांड रहती है. कई दूल्हे घोड़ी की जगह सलमान खान पर बैठकर अपनी बारात निकालने की इच्छा रखते हैं. इसकी एक खास वजह यह भी है कि तांगे की शाही सवारी बारात में एक अनोखा आकर्षण जोड़ देती है. इसके लिए दूरी और समय के हिसाब से अलग-अलग किराया तय किया जाता है. मुर्शिद खान बताते हैं कि हर साल कई शादी समारोहों में सलमान खान की बुकिंग होती है, और इस वजह से यह उनकी आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत भी है. जब उनसे पूछा गया कि तांगा गाड़ी कहां बनवाई जाती है, तो उन्होंने बताया कि स्थानीय कारीगर भी तांगे बनाते हैं, लेकिन अगर कोई मजबूत और आकर्षक तांगा चाहिए, तो इसे दिल्ली के सहारनपुर से बनवाना सबसे बेहतर होता है.
First Published :
February 05, 2025, 11:17 IST