Last Updated:February 05, 2025, 11:18 IST
इंस्टाग्राम यूजर विशाल @vishalsnakesaver सांप पकड़ने वाले प्रशिक्षित व्यक्ति हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक कोबरा सांप और नेवले की लड़ाई का वीडियो पोस्ट किया है. हालांकि, ये वीडियो लड़ा...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- कोबरा और नेवले की लड़ाई का वीडियो वायरल
- वीडियो में नेवला मरा पड़ा और कोबरा जिंदा है
- वीडियो को 50 लाख व्यूज और कई कमेंट्स मिले
सांप और नेवले की दुश्मनी कितनी पुरानी है, ये तो हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है. आपने फिल्मों से लेकर कहावतों में सांप और नेवले की लड़ाई के बारे में सुना होगा. अक्सर ऐसा देखा गया है कि सांप और नेवले (Snake and mongoose combat video) की लड़ाई में जीत हमेशा नेवले की ही होती है. पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर लोगों की अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. जिसने भी इस वीडियो को देखा, उसने हैरान होकर यही कहा- ‘पहली बार ऐसा देख रहे हैं!’
इंस्टाग्राम यूजर विशाल @vishalsnakesaver सांप पकड़ने वाले प्रशिक्षित व्यक्ति हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक कोबरा सांप और नेवले की लड़ाई का वीडियो पोस्ट किया है. हालांकि, ये वीडियो लड़ाई के बाद का है, लड़ाई का वीडियो नहीं है. हैरानी की बात ये है कि नेवले और सांप में जीत हमेशा नेवले की होती है, पर इस वीडियो में नेवला मरा पड़ा है और कोबरा सांप जिंदा है, उसके पास में मौजूद है.
सांप और नेवले की लड़ाई
इस वजह से लोगों को शक हो रहा है कि दोनों के पास खड़े इंसानों ने ही नेवले को मारा होगा और फिर वीडियो बनाने के लिए वहां पर कोबरा सांप को छोड़ दिया. आप देख सकते हैं कि लोग पीछे खड़े होकर इस दृश्य को देख रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं. सांप उस नेवले को छू भी नहीं रहा है. ये तो आप जानते ही होंगे कि कोबरा बेहद जहरीला और खतरनाक सांप होता है. पर नेवले हर तरह के सांप से बेहतर होते हैं, वो उन्हें आसानी से हरा देते हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 50 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कहा- “सांप की औकात नहीं है नेवला से टकराने की, नेवले को इन लोगों ने ही मर होगा!” एक ने कहा- “पहली बार सांप को जीतते देखा है.” एक ने कहा- “नेवले को सांप का जहर नहीं चढ़ता, तो फिर कैसे मारा!”
ये भी पढ़ें: बड़े से बड़े सांपों से भी कैसे जीत जाता है नेवला, जहर का क्यों नहीं होता असर? जान लीजिए दुश्मनी का कारण
First Published :
February 05, 2025, 11:18 IST
कोबरा और नेवले में छिड़ गई जंग, नतीजा देख किसी को नहीं हुआ यकीन!