Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 11:11 IST
Khandwa Career Mela: करियर मेला छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हुआ, जहाँ उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त किया.
बच्चे करियर मेले में वक्ताओं को सुनते हुए
हाइलाइट्स
- खंडवा में करियर मेले का आयोजन हुआ.
- 513 विद्यार्थियों ने करियर मेले में भाग लिया.
- विशेषज्ञों ने विभिन्न करियर विकल्पों पर मार्गदर्शन दिया.
Tips To Achieve Success: खंडवा के सूरजकुंड शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में करियर मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो छात्रों को डिजाइनिंग, एकाउंटिंग, आर्ट और अन्य पेशों में करियर बनाने के बारे में मार्गदर्शन देंगे. मेले का उद्देश्य छात्रों को यह बताना है कि नौकरी के अलावा भी वे अन्य क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
करियर मेले में विद्यार्थियों की भागीदारी
खंडवा में आयोजित इस करियर मेले में पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजकुंड, शासकीय हाई स्कूल गणेशगंज, और शासकीय हाई स्कूल रामनगर के विद्यार्थी सम्मिलित हुए. इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के कुल 513 विद्यार्थियों ने भाग लिया. मेले में पांच प्रमुख काउंटर स्थापित किए गए थे:
व्यावसायिक शिक्षा
ललित कला
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
वाणिज्य
कला क्षेत्रविद्यार्थियों ने अपनी रुचि के अनुसार इन काउंटरों पर जाकर भविष्य निर्माण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं. इसी तरह छैगांवमाखन नगर राइज स्कूल में भी करियर मेले का आयोजन किया गया.
विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
मेले में विभिन्न विशेषज्ञों ने विज्ञान, वाणिज्य, गणित, कला, कृषि, आईटी, हेल्थ केयर, कंप्यूटर संकाय, और भाषाओं के महत्व पर प्रकाश डाला. साथ ही, डिग्री प्राप्त करने के बाद किस क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है, इस पर भी चर्चा की गई.
विशेषज्ञों की सूची और उनके क्षेत्र
कानूनी क्षेत्र: वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील चंदेल
ललित कला और संगीत: म्यूजिक कॉलेज की डायरेक्टर सबनम शाह
चार्टर्ड अकाउंटेंसी: अनिमेष उपाध्याय
मेडिकल साइंस: डॉ. प्रिया सिसोदिया
फैशन डिजाइनिंग: श्रीमती स्नेहा कश्यप
आईटीआई एवं टेक्निकल शिक्षा: सतीश कटारे
विद्यार्थियों को सफलता के टिप्समेले में विद्यार्थियों को यह समझाया गया कि छोटे-छोटे लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए अपने मुख्य लक्ष्य तक पहुँचना संभव है. इसके लिए उन्हें अपनी ताकत, कमजोरी, अवसर और चुनौतियों का आकलन करना चाहिए. साथ ही, उन्हें ऐसा लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए जो वास्तविक, मापनीय, और उनके लिए प्राप्त करने योग्य हो.
प्राचार्य संजय निंबोलकर ने बताया कि इस मेले का आयोजन शासन के निर्देशानुसार किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना और उन्हें विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी देना था. इस मेले में छात्रों को सही मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए विभिन्न व्यवसायों के स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ विशेषज्ञों ने उन्हें उनके करियर पथ के बारे में विस्तार से बताया.
Location :
Khandwa,Madhya Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 11:11 IST
सक्सेस के लिए नौकरी जरूरी नहीं...खंडवा के स्टूडेंट्स को एक्सपर्ट ने दिए टिप्स