Last Updated:February 05, 2025, 11:16 IST
पिता के नक्शे कदम पर बेटा भी चला और बॉलीवुड में कदम रखे. लेकिन पिता का तरह न तो हिट फिल्म दे सके और न घर बसा सकें. क्या आप अंदाजा लगा पाए ये कौन हैं?
हाइलाइट्स
- ये एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को रखता है सीक्रेट.
- लंबे समय से फिल्मों में कर रहे हैं काम.
- बॉलीवुड में रहस्यमयी एक्टर्स में होती है गिनती.
नई दिल्ली. बॉलीवुड में कई स्टार्स की जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है. शादी के बाद एक्ट्रा मैरिटल अफेयर से लेकर दूसरी-तीसरी शादी तक कई ऐसे सितारें हैं, जिनके पर्सनल लाइफ के किस्सों ने खूब सुर्खियां बटौरीं. बॉलीवुड के वो सुपरस्टार जिन्होंने 70-80 के दशक में एक बाद एक सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी और उस दौर में अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र तक के पसीने छुड़ा दिए थे. वह फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटौरीं. पिता के नक्शे कदम पर बेटा भी चला और बॉलीवुड में कदम रखे. लेकिन पिता का तरह न तो हिट फिल्म दे सके और न घर बसा सकें.
तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा और कोई नहीं बल्कि अक्षय खन्ना हैं. 49 साल के अक्षय ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन पिता का तरह नाम नहीं कमा सके. विनोद खन्ना ने दो शादियां कीं और वो 3 बेटे और एक बेटी के पिता बने. उनकी पहली पत्नी गीतांजलि और दूसरी पत्नी कविता है. इस दोनों पत्नियों के उनके दो-दो बच्चे हैं. अक्षय, विनोद खन्ना के सबसे बड़े बेटे हैं. विनोद खन्ना ने साल 1971 में गीतांजलि से शादी की थी. गीतांजलि, विनोद खन्ना की कॉलेज की दोस्त और मॉडल थीं. वहीं, विनोद खन्ना ने साल 1990 में कविता दफ्तरी से शादी की थी. कविता, विनोद खन्ना से 16 साल छोटी थीं.
कब शादी करेंगे अक्षय खन्ना?
पिता ने दो-दो शादी की, लेकिन अक्षय खन्ना ने आज तक शादी नहीं की . अक्षय खन्ना ने ‘रेस’, ‘हलचल’, ‘इत्तेफाक’ और ‘दृश्यम 2’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, बॉलीवुड के सबसे प्रशंसित लेकिन रहस्यमयी एक्टर्स में उनकी गिनती होती है. कई दशकों के करियर के बावजूद, उन्होंने ज्यादातर सुर्खियों और व्यक्तिगत खुलासों से दूरी बनाए रखी है. अक्षय अभी तक कुंवारे हैं और उनके कोई बच्चे नहीं हैं – और उनके मुताबिक, भविष्य में भी यह स्थिति बदलने की संभावना नहीं है.
अक्षय खन्ना की डेब्यू फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह ढेर हो गई थी. फाइल फोटो.
‘मैं मैरिज मेटिरियल नहीं हूं’
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक पुराने इंटरव्यू में, जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी शादी के बारे में उन्होंने सोचा? तो एक्टर ने कहा था, ‘मैं खुद को शादी करते नहीं देखता. मैं मैरिज मेटिरियल नहीं हूं. जैसा कि लोग कहते हैं. मैं उस तरह की जिंदगी के लिए नहीं बना हूं. ये एक तरह का कमिटमेंट है, लेकिन एक बड़ा जीवनशैली परिवर्तन है. शादी सब कुछ बदल देती है. मैं अपनी जिंदगी पर पूरा नियंत्रण चाहता हूं. जब आप अपनी जिंदगी किसी और के साथ साझा करते हैं, तो आप पूरा कंट्रोल नहीं रख सकते. आपको बहुत सारा कंट्रोल छोड़ना पड़ता है. आप एक-दूसरे की जिंदगी शेयर करते हैं.’
बच्चा गोद लेंगे अक्षय?
अक्षय ने बच्चों को गोद लेने की किसी भी संभावना को भी खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था, ‘मैं उस जिंदगी के लिए नहीं बना हूं. चाहे वह शादी करना हो या बच्चे पैदा करना. वह भी आपकी जिंदगी को बहुत बदल देता है. आपके लिए जो भी जरूरी होता है, वह कम जरूरी हो जाता है क्योंकि बच्चे को सबसे ज्यादा महत्व मिलता है. वह जिंदगी को बदल देता है… और वे बदलाव जो आपको अपनी जिंदगी में करने पड़ते हैं, वे चीजें नहीं हैं जो मैं करना चाहता हूं. मैं छोड़ने के लिए तैयार नहीं हूं. मुझे नहीं लगता कि भविष्य में भी मैं ऐसा करने के लिए तैयार होऊंगा.’
‘छावा’ में उनके लुक की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. फाइल फोटो.
‘छावा’ में आएंगे नजर
इन दिनों अक्षय खन्ना अपनी आने वाली फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में वो मुगल सम्राट औरंगजेब की दमदार भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अक्षय की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह बहुत अच्छे इंसान हैं. हालांकि वह बहुत कम प्रोजेक्ट्स करते हैं, लेकिन जो भी करते हैं, पूरे दिल से करते हैं.’
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 11:16 IST
पिता ने की 2 शादी, Flop बेटा 49 साल में भी कुंवारा, मैं अपनी जिंदगी...