Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 05, 2025, 11:10 IST
Valentine Day Special: वेलेंटाइन डे पर इस बार आप अपने पार्टनर को अलग एहसास करवा सकते हैं. उन्हें लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जाएं.
रोड ट्रिप के लिए खास
हाइलाइट्स
- वेलेंटाइन पर पार्टनर संग लॉन्ग ड्राइव पर जाएं.
- पलामू टाइगर रिजर्व में नेतरहाट तक सफर करें.
- मिर्चैया फॉल तक रोड ट्रिप का आनंद लें.
Valentine Day: कई बार घूमने फिरने का मन तो करता है मगर मंजिल के बारे में बिना सोचे हम घूमने निकल पड़ते है.इसके लिए ऐसे सड़क पर निकलना चाहते है जहां सुकून और शांति के साथ मनोरंजन हो सके. ऐसे में आप पलामू जिला मुख्यालय से बेतला की ओर सफर सर सकते हैं. जो आपके लिए बेहद खास और मनोरंजक हो सकता है. वेलेंटाइन डे पर यहां पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकल सकते हैं.
दरअसल, पलामू टाइगर रिजर्व झारखंड का इकलौता टाइगर रिजर्व है, जिसके बीच से रास्ता नेतरहाट तक जाता है. 1129 वर्ग किलोमीटर में फैला ये टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में लगभग 150 से ज्यादा किलोमीटर दूर तक मुख्य पथ है, जो बेतला, मारोमार, गारू, महुआडांड़, और नेतरहाट तक जाता है. इसमें अगर आप लॉन्ग ट्रिप करना चाहते है तो मेदिनीनगर शहर के दुनियाखांड से नेतरहाट तक सफर पर निकल सकते हैं.
नेतरहाट पर्यटकों के लिए खास
बता दें कि नेतरहाट पर्यटकों के लिए बेहद आकर्षण करने वाली जगह है. जहां सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लोग दूर दूर से आते हैं. वहीं यहां तक का रोड बेहद आकर्षक है. जहां लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय कर आप पहुंच सकते हैं. जहां घंटो घने जंगल के बीच आपको सुकून का अहसास होगा.
मिर्चैया फॉल तक करें रोड ट्रीप
बता दें कि छोटी दूरी पर आप रोड ट्रीप करना चाहते है तो 30 से 50 किलोमीटर दूर बेतला और मिर्चैया फॉल तक आप रोड ट्रीप कर सकते है .जिसमें आपको बेहद आनंद आने वाला है. बेतला के जंगल से होकर आप मिर्चैया फॉल तक पहुंच सकते हैं. जहां जाने का रास्ता बेहद सुगम है. इसके साथ साथ मनोरंजक भी. घने जंगल में आपको हाथी समेत कई जीव जंतु दिखाई देते हैं.
क्या कहते हैं डीएफओ
डीएफओ प्रजेश कांत जैना ने लोकल18 को बताया कि रोड ट्रीप के लिए बेतला से होकर जाने वाला रास्ता बेहद खास है. इस रास्ते से अक्सर फोटोग्राफर और बाइकर गुजरते हैं. मगर इस रास्ते में सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि इस रास्तों पर अक्सर एनिमल मूवमेंट भी होती है. इसके अलावा अनधिकृत प्रवेश वर्जित वाले क्षेत्र में बिना अनुमति के एंट्री न करें, क्योंकि ये आपके लिए खतरे भरा हो सकता है.
Location :
Palamu,Jharkhand
First Published :
February 05, 2025, 11:10 IST