Last Updated:February 05, 2025, 11:11 IST
एक बार फिर सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. ये मौका था जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' की स्क्रीनिंग का. जहां रेखा, धर्मेंद्र, आमिर खान से लेकर तमाम बड़े सितारे नजर आए. इस इवेंट में कई मौके बेहद खास थ...और पढ़ें
मंगलवार को आमिर खान के बेटे जुनैद खान की ‘लवयापा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. जहां कई सितारों का मेला सा देखने को मिला. बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा भी इस फिल्म को देखने के लिए पहुंचीं. उनके अलावा आमिर खान, धर्मेंद्र और शबाना आजमी से लेकर राजकुमार संतोषी समेत तमाम बड़े सितारे भी नजर आए. सबसे खास मौका वो था जब धर्मेंद्र और रेखा दोनों साथ में पोज देते दिखे. दोनों को साथ में देखकर फैंस भी जमकर रिएक्ट करने लगे. चलिए दिखाते हैं ‘लवयापा’की स्क्रीनिंग के वीडियो.
सबसे पहले बात करते हैं रेखा की, मंगलवार को हुई ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग में रेखा ने ऑफ व्हाइट साड़ी कैरी की. आंखों पर चश्मा और मांग में सिंदूर भरे वह पूरे 17 श्रृंगार में नजर आईं.उन्होंने सभी गेस्ट से काफी बातचीत की और उनके सेक्रेटरी फरजाना भी नजर आईं.
‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग
वहीं धर्मेंद्र भी खुशी कपूर और जुनैद खान की ‘लवयापा’ देखने के लिए पहुंचे. यहां धर्मेंद्र को देखते ही आमिर खान उनके पैर छूते हैं. फिर रेखा, धर्मेंद्र और आमिर साथ में बातचीत करते दिखते हैं. बता दें धर्मेंद्र जहां 89 साल के हो गए हैं तो रेखा भी 70 के पार हो गई हैं.
रेखा और धर्मेंद्र की फिल्में
वैसे बता दें एक वक्त था जब धर्मेंद्र और रेखा ने साथ में फिल्में की थीं. दोनों ने ‘राम बलराम’, ‘कहानी किस्मत की’, ‘गजब’, ‘कीमत’ से लेकर ‘कसम सुहाग की’ जैसी फिल्मों में साथ में काम भी किया है. दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद भी किया जाता रहा है. अब यूं दोनों को सालों बाद साथ में देख फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गईं.
‘लवयापा’ की रिलीज डेट
‘लवयापा’ की बात करें तो इसे ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ वाले डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने बनाया है जहां जुनैद खान और खुशी कपूर की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. साथ में आशुतोष राणा भी हैं. फिल्म थिएटर में 7 फरवरी 2025 को रिलीज हो रही है.
बॉक्स ऑफिस पर पहली बार
इससे पहले जुनैद ने नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘महाराज’ से एक्टिंग डेब्यू किया था जहां उनकी काफी तारीफ भी हुई थी. वहीं श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी एक्टिंग डेब्यू जोया अख्तर की ‘द अर्चीज’ से कर चुकी हैं. लेकिन जुनैद और खुशी की बॉक्स ऑफिस पर ‘लवयापा’ पहली फिल्म है. देखना ये होगा कि ऑडियंस इन्हें कितना प्यार देती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 11:11 IST
16 श्रृंगार किए नजर आईं 70 साल की रेखा, साथ में दिखे 89 बरस के धर्मेंद्र