Last Updated:February 05, 2025, 08:09 IST
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिराज से बेहद अहम है. सीरीज से पहले मीडिया से बात करने पहुंचे उप कप्तान शुभमन गिल ने करुण नायर पर पूछे गए सवाल पर तीखा जवाब दिया. उन्होंने क...और पढ़ें
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं और अब नजरें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब पर जमी है. टूर्नामेंट के करीब आते ही टीम इंडिया अपनी ट्रॉफी कैबिनेट में एक और खिताब जोड़ने की तैयारी में है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे. उप कप्तान शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने तीखे सवालों के जवाब दिए.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट में शतकों की झड़ी लगाते हुए रनों का अंबार लगाने वाले करुण नायर को लेकर काफी चर्चा थी लेकिन चयनकर्ताओं ने उनको मौका नहीं दिया. इस बैटर ने विजय हजारे ट्रॉफी की आठ पारियों में 389.50 के औसत से 779 रन बनाए थे. इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया. गिल ने इस पर बात करते हुए कहा कि नायर का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का ये मतलब तो नहीं है कि मौजूदा खिलाड़ियों को बाहर कर उनको टीम में शामिल किया जाए.
गिल ने कहा, “करुण ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मौजूदा टीम के खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जाए. उन्होंने भी इस जगह तक पहुंचने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है,”
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट , साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 08:09 IST