Last Updated:February 05, 2025, 03:20 IST
Sweden School Shooting; स्वीडन के स्कूल में हुई यह गोलीबारी देश के इतिहास में सबसे घातक स्कूल हमला था. इस हमले में कितने लोग जख्मी हुए हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. हमलावर के बारे में भी ज्यादा कुछ पुल...और पढ़ें
ऑरेब्रो (स्वीडन). स्वीडन में मंगलवार को एक एडल्ट एजुकेशन सेंटर में हुई गोलीबारी में लगभग 10 लोगों की मौत हो गई. स्वीडिश पुलिस ने यह जानकारी दी. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बंदूकधारी मारे गए लोगों में शामिल है या नहीं. माना जा रहा है कि वह अस्पताल में भर्ती लोगों में से एक है. पुलिस को अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गोलीबारी में कितने लोग घायल हुए हैं.
अधिकारियों द्वारा किए गए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से और कुछ ठोस जानकारियां सामने आईं जिनके तहत ऑरेब्रो के बाहरी क्षेत्र में गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर पुलिस और मेडिकल ऑफिसर नजर आए. ऑरेब्रो स्टॉकहोम से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर है.
स्थानीय पुलिस प्रमुख रॉबर्टो एड फोरेस्ट ने संवाददाताओं से कहा कि जांचकर्ता गोलीबारी के बारे में और जानकारियां जुटा रहे हैं. उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी स्कूल (भवन) के अंदर हुई या क्या और भी हमलावर रहे होंगे.”
कई मीडिया ने बताया कि संदिग्ध बंदूकधारी ने खुद पर बंदूक तान ली, लेकिन पुलिस उन रिपोर्टों की पुष्टि नहीं की है. फोरेस्ट ने हाल के वर्षों में स्वीडन में हुई गैंगवॉर से जुड़ी घातक गोलीबारी और बमबारी में इजाफे का जिक्र करते हुए कहा, “संदिग्ध हमलावर को पुलिस नहीं जानती है. उसका किसी गिरोह से कोई संबंध नहीं है.” फ़ोरेस्ट ने कहा, “हमें किसी अन्य हमले की उम्मीद नहीं है.”
पुलिस ने केवल इतना कहा कि बंदूकधारी मंगलवार की गोलीबारी के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों में से एक था. कैंपस रिसबर्गस्का नामक इस विद्यालय में 20 साल से अधिक उम्र के लोग पढ़ते हैं. स्वीडिश मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन ने कहा कि यह ‘पूरे स्वीडन के लिए बहुत दुखद दिन है.’ स्वीडन के स्कूल में हुई इस गोलीबारी को देश के इतिहास में सबसे घातक स्कूल हमलों में से एक माना जा रहा है.
First Published :
February 05, 2025, 03:17 IST