Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 05, 2025, 06:20 IST
Delhi NCR Weather Update: दिल्ली एनसीआर में आज और कल मौसम हल्का साफ रहेगा. इसके बाद 7 से लेकर 10 तक मौसम में थोड़े बदलाव देखने के लिए मिलेंगे. फिलहाल तापमान अभी स्थिर रहता हुआ नजर आ रहा है.
दिल्ली एनसीआर में आज ऐसा रहेगा मौसम
हाइलाइट्स
- दिल्ली में ठंड ने फिर से दस्तक दी.
- 7 से 10 फरवरी तक मौसम में बदलाव संभव.
- दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 370 के करीब.
दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत : दिल्ली एनसीआर में सर्दी ने जाते-जाते अचानक यूटर्न ले लिया है. सर्दी एक बार फिर लौट आई है. चार और पांच फरवरी को हुई हल्की बारिश की वजह से दिल्ली में मंगलवार को लोग ठंडी हवाएं और हल्की बारिश से कांपते हुए नजर आए. दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रही और धूप न निकलने की वजह से मौसम दोबारा ठंडा हो गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज सुबह के वक्त हल्का कोहरा रहेगा. इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. आज से लेकर फिलहाल 10 फरवरी तक बारिश का कोई भी पूर्वानुमान नहीं है और न ही किसी तरह की कोई चेतावनी दिल्ली एनसीआर के लिए जारी की गई है.
7 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक बादलों की आवाजाही पूरे दिल्ली एनसीआर में देखने के लिए मिलेगी. 8 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, लेकिन उसका असर क्या रहेगा इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान है. आज अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 रह सकता है, जबकि नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. बात करें एयर क्वालिटी इंडेक्स की तो दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज भी बेहद खराब रहने वाला है. लगभग 370 के आसपास दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज रहेगा जबकि नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 250 के करीब रहने का पूर्वानुमान है. फिलहाल पूरे दिल्ली एनसीआर में आज और कल मौसम हल्का साफ रहेगा. इसके बाद 7 से लेकर 10 तक मौसम में थोड़े बदलाव देखने के लिए मिलेंगे. फिलहाल तापमान अभी स्थिर रहता हुआ नजर आ रहा है.
ऐसा रहेगा आज दिल्ली एनसीआर का तापमान
शहर | तापमान न्यूनतम अधिकतम | AQI |
दिल्ली | 25/11 | 363 |
नोएडा | 23/11 | 254 |
गाजियाबाद | 23/11 | 226 |
गुड़गांव | 22/9 | 207 |
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 06:20 IST