Agency:भाषा
Last Updated:February 05, 2025, 03:01 IST
WhatsApp चलाने वाले यूजर्स के काफी मजे आने वाले हैं, क्योंकि OpenAI ने ChatGPT के नया अपडेट जारी किया है. वहीं, टेक सेक्टर की निगाहें ओपनएआई के सीईओ आल्टमैन की बुधवार को होने वाली भारत यात्रा के नतीजों पर लगी ह...और पढ़ें
नई दिल्ली. अगर आप भी वॉट्सऐप के जरिए चैटजीपीटी का एक्सेस करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. ओपनएआई के फाउंडर सैम आल्टमैन की भारत दौरे के एक दिन पहले मंगलवार (4 फरवरी) को कंपनी ने नए अपडेट की घोषणा की. वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खबर है कि ओपनएआई के चैटजीपीटी को अब इमेज और वॉइस मैसेज इनपुट स्वीकार करने के लिए अपडेट किया गया है. दिसंबर 2024 में AI चैटबॉट के लिए एक आधिकारिक फोन नंबर पेश किया गया था, जो शुरू में केवल टेक्स्ट-बेस्ड सवाल को सपोर्ट करता था.
ओपनएआई के इस अपडेट में यूजर्स को वाट्सऐप पर ऑडियो मैसेज का इस्तेमाल कर चैटजीपीटी से बात करने और उससे लिखित रूप में जवाब पाने की अनुमति देगा. इन अपडेट को भारत में वाट्सऐप का इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को जारी कर दिया गया है. ओपनएआई के मुताबिक, इस अपडेट से भारत जैसे देशों में ज्यादा यूजर्स को चैटजीपीटी मॉडल तक एक्सेस हासिल करने में आसानी होगी.
सैम आल्टमैन के दौरे पर निगाहें
इस बीच, टेक सेक्टर की निगाहें ओपनएआई के सीईओ आल्टमैन की बुधवार को होने वाली भारत यात्रा के नतीजों पर लगी हुई हैं. सूत्रों के मुताबिक, आल्टमैन अपनी भारत यात्रा के दौरान टॉप सरकारी अधिकारियों से मिलेंगे और इंडस्ट्री के साथ चर्चा करेंगे. चुनिंदा वेंचर्स कैपिटल फंड के साथ बैठक होने की भी चर्चा है. 2 साल के भीतर आल्टमैन की दूसरी भारत यात्रा ऐसे समय हो रही है जब ओपनएआई के साथ एआई के सेक्टर में अमेरिकी दबदबे को चीनी कंपनी डीपसीक ने तगड़ी चुनौती दे दी है. डीपसीक के कम लागत वाले एआई मॉडल आर1 ने बहुत कम समय में लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 03:01 IST