BSNL इस साल अपनी 4G और 5G सर्विस लॉन्च करने वाला है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इसके लिए देशभर में 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य रखा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अब तक 60 हजार से ज्यादा 4G मोबाइल टावर लगा दिए हैं। ये मोबाइल टावर देश के अलग-अलग टेलीकॉम सर्किल में लगाए गए हैं। साथ ही, बीएसएनएल अपने 3G मोबाइल टावर को फेज आउट कर रहा है। भारत संचार निगम लिमिटेड इसके अलावा 5G सर्विस को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। BSNL ने पिछले दिनों अपने सस्ते प्लान से निजी कंपनियों की नींद उड़ा दी है। कंपनी की वेबसाइट पर 150 दिन वाला एक सस्ता प्लान लिस्ट किया गया है।
BSNL का 150 दिन वाला प्लान
BSNL का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 397 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में यूजर्स का सिम पूरे 150 दिन तक एक्टिव रहेगा। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में मिलने वाले फायदे की बात करें तो यूजर्स को पूरे भारत में 30 दिन तक किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग भी ऑफर किया जा रहा है।
बीएसएनएल के इस सस्ते रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 30 दिनों के लिए डेली 2GB हाई स्पीड डेटा दिया जाएगा। इस तरह से यूजर्स को कुल 60GB डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही, 30 दिनों के लिए डेली 100 फ्री SMS भी ऑफर किया जा रहा है।
वॉइस ओनली प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड इसके अलावा दो वॉइस ओनली प्लान ऑफर कर रहा है, जिसमें यूजर्स को बिना किसी मोबाइल डेटा के अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। BSNL ने 99 रुपये की कीमत में सबसे सस्ता वॉइस ओनली प्लान उतारा है, जिसमें 17 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने इस प्रीपेड प्लान में पूरे देश में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर कर रही है। यूजर्स पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा BSNL के पास 439 रुपये वाला वॉइस ओनली प्लान है, जिसमें यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S23 256GB की कीमत धड़ाम, हुआ 50000 रुपये का बंपर Price Cut