Delhi Vidhansabha Chunav: दिल्ली में चुनाव प्रचार अब खत्म हो गया है, शहर में 5 फरवरी को मतदान होने वाला है. सुचारू चुनाव सुनिश्चित करने के लिए, दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है. सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर पहुंच चुकी हैं. जिला डीसीपी अपने क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं, जबकि दिल्ली पुलिस के जवान और वरिष्ठ अधिकारी शहर भर में फ्लैग मार्च कर रहे हैं.
Delhi: With the predetermination campaigning successful Delhi present over, the metropolis is acceptable for voting connected February 5. To guarantee creaseless elections, Delhi Police is afloat prepared. All polling parties person arrived astatine their respective booths. District DCPs are intimately monitoring their areas, portion Delhi… pic.twitter.com/SRfRRik9Ze
— IANS (@ians_india) February 4, 2025
नोएडा, उत्तर प्रदेश: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा बल सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की जांच कर रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.
#WATCH नोएडा, उत्तर प्रदेश: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा बल सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की जांच कर रहे हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में कल दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। pic.twitter.com/ggwK0Y5an2
नोएडा: शिव हरि मीणा (ज्वाइंट सीपी एल एंड ओ) ने कहा, "कल दिल्ली विधानसभा चुनाव होने हैं...पड़ोसी सीमावर्ती जिलों के 11 प्वाइंट हैं जहां चेकिंग की जा रही है...सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं...यह दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त चेकिंग है..."
#WATCH नोएडा: शिव हरि मीणा (ज्वाइंट सीपी एल एंड ओ) ने कहा, "कल दिल्ली विधानसभा चुनाव होने हैं...पड़ोसी सीमावर्ती जिलों के 11 प्वाइंट हैं जहां चेकिंग की जा रही है...सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं...यह दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त चेकिंग है..." pic.twitter.com/8ZZZmWIu36
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025
डीसीपी नई दिल्ली ने ट्वीट किया, "क्षेत्रीय अभियान में हमने बाहरी राज्य से जुड़े 5 लोगों को पकड़ा है जो चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. तुगलक रोड थाने में कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है और आगे की जांच जारी है."
दिल्ली: गोविंदपुरी इलाके में 5 लाख रुपए के साथ 2 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है
DCP दक्षिण पूर्व रवि कुमार सिंह ने बताया, "FST टीम ने हमें 2 लड़के गौरव और अजित सौंपे हैं. इनके पास से 5 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं. ये दोनों MTS का स्टाफ हैं और मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े हैं. मामले की जांच की जा रही है. गौरव मुख्यमंत्री के PA का सहायक है और अजित ड्राइवर का काम कर रहा था."
#WATCH दिल्ली: गोविंदपुरी इलाके में 5 लाख रुपए के साथ 2 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है।
DCP दक्षिण पूर्व रवि कुमार सिंह ने बताया, "FST टीम ने हमें 2 लड़के गौरव और अजित सौंपे हैं। इनके पास से 5 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं। ये दोनों MTS का स्टाफ हैं और मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े… pic.twitter.com/dAfVEzzAVg
दिल्ली: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "केजरीवाल ने नैतिक रूप से हार पहले ही मान ली...दिल्ली और पूर्वांचल के लोगों को जिस तरह इन लोगों ने ठगा है. आज दिल्ली की जनता कांग्रेस पर भरोसा दिखा रही है. दिल्ली आज प्रधानमंत्री मोदी और अरविंद केजरीवाल के झगड़े में कबाड़ बन गई है."
#WATCH दिल्ली: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "केजरीवाल ने नैतिक रूप से हार पहले ही मान ली...दिल्ली और पूर्वांचल के लोगों को जिस तरह इन लोगों ने ठगा है। आज दिल्ली की जनता कांग्रेस पर भरोसा दिखा रही है। दिल्ली आज प्रधानमंत्री मोदी और अरविंद केजरीवाल के झगड़े में… pic.twitter.com/EiVV1cOlLZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025
दिल्ली में मतदान से पहले उंगली पर स्याही लगा दी गई: नशे में धुत व्यक्ति का पुलिस के समक्ष दावा
पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में मंगलवार को 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क कर दावा किया कि कल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उसकी उंगली पर अमिट स्याही लगा दी गई है. पुलिस ने बताया कि जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह व्यक्ति नशे में था और उसकी किसी भी उंगली पर स्याही नहीं थी.
व्यक्ति की पहचान फिरोज खान के रूप में हुई है और वह कैलाश नगर इलाके का आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ लगभग 15 मामले दर्ज हैं. पूछताछ के दौरान खान ने स्वीकार किया कि उसने मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह कहानी गढ़ी थी.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का पीए पांच लाख रुपये के साथ पकड़ा गया : अमित मालवीय
दिल्ली विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा नेता अमित मालवीय ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के निजी सचिव (पीए) को गिरिखंड नगर इलाके में पांच लाख रुपये के साथ पकड़े जाने का दावा किया है. भाजपा ने यह आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में वोटरों को खरीदने की साजिश रच रही है.
भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक युवक को एक कार के पास खड़ा देखा जा सकता है. कार में एक बैग में रुपये रखे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस युवक का नाम गौरव है और वह आतिशी मार्लेना का पीए है.
दिल्ली विधानसभा के लिए आज मतदान होना है. ऐसे में पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है.
#WATCH | Delhi: Police are conducting a checking run astatine assorted places earlier the Delhi Assembly Elections 2025. Visuals from Defence Colony.
Voting for the Delhi Assembly is to beryllium held today. pic.twitter.com/MqtKJZWvOf
दिल्ली विधानसभा चुनाव: सुबह 7 बजे से होगा मतदान की प्रक्रिया
दिल्ली में अगली सरकार किसकी बनेगी इसका फैसला आज यहां की जनता सुनाएगी. सुबह 7 बजे से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो जाएगी. करीब 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.