Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 09:39 IST
Sultanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने में थोड़ा ही वक्त बचा है. इस बचे समय को कुछ इस तरह इस्तेमाल करें कि अधिक से अधिक सिलेबस रिवाइज हो सके और स्ट्रेस भी कम हो. इसके लिए ये सब्जेक्ट एक्सपर्ट के बताए ये तरीके ...और पढ़ें
परीक्षा देते परीक्षार्थी ( सांकेतिक तस्वीर)
हाइलाइट्स
- यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी.
- सभी विषयों को बराबर समय दें.
- प्रैक्टिस सेशन में भाग लें और नया सिलेबस न पढ़ें.
सुल्तानपुर. यूपी बोर्ड की परीक्षा में अब कुछ ही दिन ही बचे हैं. ऐसे में परीक्षार्थियों को अपने सिलेबस को रिवाइज करने के लिए टाइम मैनेजमेंट के महत्व को समझना चाहिए और यह जानना चाहिए कि समय प्रबंधन किसी भी परीक्षा के लिए कितना कारगर साबित हो सकता है. यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है, जो 12 मार्च 2025 तक चलेगी. परीक्षार्थियों के लिए बहुत कम समय बचा है.
ऐसे में छात्र परीक्षा के लिए अपनी पढ़ाई की रफ्तार बढ़ा चुके हैं और ऐसे विद्यार्थियों के लिए आज हम कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर वे अंतिम क्षणों में अपनी पढ़ाई की धार को बढ़ा सकते हैं और परीक्षा में अच्छे अंक पाने के साथ-साथ टॉपर भी बन सकते हैं.
सभी विषयों को दें बराबर समय
केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर की प्रिंसिपल पल्लवी सिंह ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया की बोर्ड परीक्षा के लिए अब कुछ ही समय बचा है, इसलिए छात्रों को अपने टाइम टेबल पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि सभी विषयों को बराबर समय दिया जा सके. अगर किसी छात्र को कोई विषय ज्यादा कठिन लगता है, तो उसे अधिक समय देना चाहिए.
चूंकि हाईस्कूल के छात्र पहली बार बोर्ड परीक्षा दे रहे होते हैं, इसलिए उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी रहती है. ऐसे में अगर वे टाइम टेबल बनाकर उसे सही तरीके से फॉलो करते हैं, तो निश्चित ही उन्हें परीक्षा में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा.
प्रैक्टिस से बनेगी बात
जीआईसी, सुल्तानपुर में कार्यरत विज्ञान प्रवक्ता राय साहब यादव ने लोकल 18 को बताया कि छात्रों के पास तैयारी करने के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में उन्हें पिछले सालों के प्रश्नों का नियमित रूप से अभ्यास करना चाहिए, जिससे बोर्ड परीक्षा में बैठने पर वे असहज महसूस न करें. अगर उनके मस्तिष्क में प्रश्नों को लेकर कोई संदेह आता है या कोई समस्या आती है, तो उन्हें अपने टीचर से सलाह लेनी चाहिए.
कुछ भी नया न पढ़ें
राय साहब यादव ने बताया कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को अब किसी भी नए सिलेबस को नहीं पढ़ना चाहिए. अब सिर्फ बचे हुए समय में रिवीजन पर ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही, बीच-बीच में विद्यालय द्वारा आयोजित नियमित प्रैक्टिस सेशन में भाग लेते रहना चाहिए. नियमित अभ्यास के अलावा छात्रों को अपने मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए.
अधिक तनाव न हो, इसके लिए बेहतर खानपान अपनाएं और अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिताएं. इसके अलावा, दोस्तों से भी बातचीत करते रहें. किसी भी सवाल को लेकर अगर कोई समस्या होती है, तो अपने टीचर्स से उसका समाधान करवा लें पर कंफ्यूजन के साथ परीक्षा देने न जाएं.
Location :
Sultanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 09:39 IST