Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 05, 2025, 02:01 IST
मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन भारी रहने वाला है. कल ऑफिस में आपके ऊपर हद से भी ज्यादा वर्कलोड रह सकता है. इसके साथ ही कल के दिन आपकी कार्यस्थल पर किसी ऑफिस के साथी से अनबन होने के भी योग है.
मकर राशि वालों का कल का राशिफल
हाइलाइट्स
- मकर राशि वालों के लिए 5 फरवरी का दिन भारी रहेगा.
- ऑफिस में वर्कलोड अधिक रहेगा, मन अशांत रहेगा.
- परिवार में कलह और ऑफिस में अनबन की संभावना.
करौली:- मकर राशि के जातकों के लिए आने वाला 5 फरवरी यानी कल का दिन मुश्किलों से भरा और सावधानी बरतने वाला दिन है. इस दिन मकर राशि वालों का दिन थोड़ा भारी और मन थोड़ा अशांत रह सकता है. कल के दिन घर परिवार में भी कलह की भी पूरी संभावनाएं बन रही हैं. यह दिन आपके लिए किसी भी काम में मन ना लगने वाला दिन साबित होगा. खासतौर से मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए यह दिन भारी रहने वाला है. कल ऑफिस में आपके ऊपर हद से भी ज्यादा वर्कलोड रह सकता है. इसके साथ ही कल के दिन आपकी कार्यस्थल पर किसी ऑफिस के साथी से अनबन होने के भी योग है. बेवजह किसी से उलझना भी कल यानि 5 फरवरी के दिन आपको महंगा पड़ सकता है.
5 फरवरी को बरतें सावधानी
हिंडौन के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित धीरज शास्त्री का कहना है कि 5 फरवरी का दिन मकर राशि के जातकों के लिए सावधानी से व्यतीत करने वाला दिन बना हुआ है. चौथा चंद्रमा रहने के कारण इस दिन आपका मन थोड़ा सा शांत और व्यथित भी रह सकता है. इस दिन परिवार में कलह की भी पूरी संभावना है. मकर राशि के जातकों का इस दिन किसी भी कार्य में मन भी नहीं लगेगा. उनका कहना है कि नौकरीपेशा जातक इस दिन कार्य की अधिकता से परेशान रहेंगे. कल ऑफिस में किसी से अनबन होने के भी योग है.
ज्योतिषी का कहना है कि कल के दिन मकर राशि के जातकों को बेवजह की बातों में नहीं पड़ना है. बेवजह इस दिन किसी से ना उलझना आपके लिए अच्छा रहेगा. मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए भी आने वाला कल का दिन ज्यादा शुभ नहीं है. यदि कल के दिन मकर राशि के व्यापारी वर्क कोई बिजनेस डील कर रहे हैं, तो उसे टाल दें. बिजनेस से संबंधित किसी यात्रा को भी कल हों सके तो ना करें.
लवर्स के लिए शाम का दिन रहेगा अच्छा
ज्योतिषी के अनुसार, मकर राशि के लवर्स के लिए भी कल आने वाले दिन में शाम का वक्त ही अच्छा रहेगा. लवर्स को इस दिन अनावश्यक बातें अपने पार्टनर से नहीं करने से बचना है, क्योंकि अनावश्यक बातें आज आपके पार्टनर को बुरी लग सकती है. पार्टनर की किसी बात पर प्रतिक्रिया भी सोच समझकर देना आपके लिए कल के दिन अच्छा रहेगा.
ये भी पढ़ें:- जोधपुर में कुत्तों के हमले से दहशत, फिर घायल हुई विदेशी महिला, एक महीने में कुल 4 मामले
स्वास्थ्य को लेकर बरतनी होगी सावधानी
स्वास्थ्य को लेकर भी 5 फरवरी के दिन मकर राशि के जातकों को सावधान रहना है. इस राशि की जिन जातकों का स्वास्थ्य पहले से ही खराब है. उनके लिए कल घर पर आराम करना ही एक अच्छा विकल्प है. विशेषकर मकर राशि के ऐसे जातक, जो डायबिटीज या फिर कोई अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उनके लिए भी कल घर पर आराम करना और घर से बाहर घूमने नहीं जाना बहुत शुभ रहेगा.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
February 05, 2025, 02:01 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.