लोकेशन पर छोड़ने के बाद Rapido ड्राइवर ने लड़की से पूछी ऐसी बात, सुनकर झन्ना जाएगा दिमाग

3 hours ago 1

Delhi Woman Viral Post On Rapido Rider: दिल्ली की एक महिला ने रेडिट (Reddit) पर अपने डरावने अनुभव को साझा करते हुए दावा किया कि रैपिडो (Rapido) के एक ड्राइवर ने उनकी राइड खत्म होने के बाद भी लगातार कॉल और मैसेज किए. यह मामला महिला सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. पीड़िता, जो रेडिट पर 'aloogobhi' नाम से पोस्ट करती हैं, ने बताया कि यह घटना तब हुई जब उन्होंने रैपिडो से एक राइड बुक की. ड्राइवर ने उन्हें सही लोकेशन पर उतार दिया, लेकिन पेमेंट करते समय उन्होंने निजी सवाल पूछने शुरू कर दिए.  

क्या है पूरा माजरा (Viral Post On Rapido Rider)

महिला ने अपनी पोस्ट में लिखा, "कल मैंने रैपिडो से एक राइड बुक की. ड्राइवर ने मुझे सही जगह पर छोड़ा, लेकिन पेमेंट के दौरान मुझसे निजी सवाल करने लगा." शुरुआत में महिला को बातचीत करने में कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने सामान्य बातचीत कर ली, लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब ड्राइवर ने अचानक कहा,  
"आप इतनी यंग और सुंदर हैं, फिर मंगेतर क्यों?" यह सुनकर महिला असहज हो गईं और बात खत्म करने के लिए हल्की हंसी के साथ जवाब दिया, "धन्यवाद, भैया." लेकिन ड्राइवर ने तुरंत टोकते हुए कहा, "प्लीज मुझे भैया मत कहिए" और फिर सोशल मीडिया अकाउंट शेयर करने की जिद करने लगा. स्थिति को बिगड़ता देख, महिला ने बहाना बनाया कि वह सोशल मीडिया इस्तेमाल नहीं करतीं और जल्दी से वहां से निकल गईं, लेकिन यह कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. 

यहां देखें पोस्ट

Posting this truthful that different women tin enactment safe!
byu/alooghobhi indelhi

अगले दिन फिर आई कॉल और मैसेज (Rapido Driver Ask Personal Question)

महिला के मुताबिक, अगले ही दिन रैपिडो ड्राइवर ने उन्हें बार-बार कॉल किया और व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेजे. उन्होंने इसकी स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "आज इस आदमी ने मुझे दर्जनों बार कॉल किया और मैसेज भी भेजे, जैसे कि मेरी प्राइवेसी का उल्लंघन करना सामान्य बात हो." सोशल मीडिया पर मामला हुआ वायरल, लोग बोले- कंपनी को एक्शन लेना चाहिए. यह पोस्ट वायरल होते ही इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. कई यूजर्स ने रैपिडो से इस मामले में तुरंत सख्त कदम उठाने की मांग की. जब एक यूजर ने सुझाव दिया कि महिला को कंपनी से संपर्क करना चाहिए, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है और रैपिडो की ओर से जवाब आया कि वे "देखेंगे कि वे क्या कर सकते हैं."  

महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल, रैपिडो की चुप्पी पर गुस्सा (Woman Shares Bad Experience Of Rapido Driver)

यह घटना एक बार फिर महिला सुरक्षा और राइड-हेलिंग सेवाओं की जवाबदेही को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. खासकर तब जब रैपिडो की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ये भी पढ़ें:-उल्टी दिशा में बहती है भारत की ये इकलौती नदी

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article