Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 05, 2025, 00:06 IST
Vrshchik contiguous Rashifal 05 February : वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 5 फरवरी 2025 को दिन मिश्रित फलदायी रहेगा. धन और संतान प्राप्ति के योग हैं, लेकिन शोक कारक योग भी बन रहा है. उपाय से समस्याओं को कम किया जा सकत...और पढ़ें
Darbhanga
दरभंगा : आज 5 फरवरी 2025 को वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन कैसा रहेगा, इस पर ज्योतिषीय गणना के अनुसार हम आपको विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा बताते हैं कि 5 फरवरी, दिन बुधवार को वृश्चिक राशि के जातकों के लिए समय विशेष रूप से पूर्ववत रहेगा. जो योग और परिस्थितियां पहले बनी थीं, वही आज भी बनी रहेंगी.
हालांकि, भयंकर शोकाकुल कारक योग का निर्माण हो रहा है, जिससे इस राशि के जातकों को उच्च स्थान से गिरने की संभावना प्रबल है. मामा पक्ष, मौसी पक्ष और चाचा पक्ष के साथ व्यवसाय के क्षेत्र में ह्रास कारक योग बन रहा है. वहीं, धन प्राप्ति और संतान प्राप्ति के योग भी प्रबल हैं. इसके साथ ही नए व्यवसाय की शुरुआत के लिए भी समय अनुकूल रहेगा, हालांकि विलंब से सफलता मिलने की संभावना है. आज तीर्थाटन और भ्रमणशील योग भी बन रहे हैं, जो यात्रा को शुभ बना सकते हैं.
अशुभ योगों की शांति के लिए उपाय
आज के दिन अशुभत्व जन दोष को शांत करने के लिए विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ, वाल्मीकि कृत सुंदरकांड का पाठ और दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करना श्रेष्ठकर होगा.
गौरतलब है कि आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा एक ओर धन और संतान प्राप्ति के शुभ योग हैं, तो दूसरी ओर शोक कारक योग भी बन रहा है. हालांकि, ज्योतिषाचार्य द्वारा बताए गए उपायों को अपनाकर वृश्चिक राशि के जातक अपने जीवन में चल रहे अशुभ योगों के प्रभाव को कम कर सकते हैं. कुल मिलाकर, यह दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा, लेकिन उचित उपाय करने से समस्याओं से बचा जा सकता है और अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण किया जा सकता है.
Location :
Darbhanga,Bihar
First Published :
February 05, 2025, 00:06 IST