शिकार के दौरान कुएं में गिरे बाघ और जंगली सूअर, जानें फिर क्या हुआ, देखें VIDEO

3 hours ago 1

Tiger And Wild Boar Fall Into Well: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) जिले में एक अनोखी घटना सामने आई, जब एक बाघ अपने शिकार का पीछा करते हुए जंगली सूअर के साथ कुएं में गिर गया. यह दुर्लभ घटना पिपरिया हरदुली गांव में हुई, जो पेंच टाइगर रिजर्व के बफर ज़ोन में स्थित है. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और वन विभाग को तुरंत इसकी सूचना दी गई. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ और जंगली सूअर कुएं में फंसे हुए संघर्ष कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह के समय हुई, जब ग्रामीणों ने कुएं में दोनों जानवरों को देखा. ग्रामीणों ने बिना देरी किए वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद एक तेज़तर्रार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.  

खाट और क्रेन से बचाया गया बाघ  

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीम ने पहले बाघ को सुरक्षित निकालने के लिए एक पारंपरिक खाट (काटिया) और क्रेन का उपयोग किया. काफी मशक्कत के बाद बाघ को बाहर निकाला गया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया. इसके बाद जंगली सूअर को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया.

यहां देखें वीडियो 

Prey & predator struck up successful the aforesaid well…
Both rescued successfully astatine Pench.
And arsenic always, predator gets the penchant 😌 pic.twitter.com/HZuMPNyz9H

— Susanta Nanda (@susantananda3) February 4, 2025

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं  

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ और जंगली सूअर को कुएं से बाहर निकाले जाने का रोमांचक दृश्य देखा जा सकता है. कई यूजर्स ने इस पर मज़ेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "शिकार और शिकारी एक ही कुएं में फंसे, लेकिन दोनों को बचा लिया गया." वहीं, एक अन्य यूजर ने चिंता जताते हुए पूछा, "जंगली सूअर का क्या हुआ? उसे बचाया गया या नहीं?"  

पेंच टाइगर रिजर्व का महत्व  

पेंच टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच फैला हुआ है और यह कई वन्यजीवों का घर है. यह वही जंगल है, जिसे रुडयार्ड किपलिंग के प्रसिद्ध उपन्यास "द जंगल बुक" की प्रेरणा माना जाता है. 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, यहां 44 बाघों की आबादी दर्ज की गई थी. वन विभाग की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़े हादसे को टाल दिया और यह सुनिश्चित किया कि दोनों जानवर सुरक्षित जंगल में लौट सकें. यह घटना वन्यजीव संरक्षण और रेस्क्यू ऑपरेशन की कुशलता का एक बेहतरीन उदाहरण है.

ये भी पढ़ें:- ये है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, Audi-BMW के बराबर है कीमत

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article