Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 04, 2025, 23:00 IST
Chinese Manjha Video: चाइनीज मांझे की धार इतनी ज्यादा थी कि मोटी जैकेट पूरी तरह कट गई और उसकी रुई बाहर आ गई. युवक ने जैकेट के अंदर जो शर्ट पहनी थी, वो भी मांझे से फट चुकी थी. राहगीर मौके पर पहुंचे और यह देखकर द...और पढ़ें
चाइनीज मांझा प्रतिबंधित है.
देहरादून. चाइनीज मांझा का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में इस प्रतिबंधित जानलेवा मांझे की बिक्री और इस्तेमाल लगातार जारी है, जिससे लोगों की जान पर खतरा बना हुआ है. हाल ही में ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर एक बाइक सवार युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाल-बाल बचा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक बाइक से सफर कर रहा था. अचानक रास्ते में वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. जैसे ही उसने बाइक रोकी और अपनी जैकेट देखी, तो उसके होश उड़ गए.
मांझे की धार इतनी तेज थी कि मोटी जैकेट पूरी तरह कट गई और उसकी रुई बाहर आ गई. इतना ही नहीं, जैकेट के अंदर पहनी शर्ट भी मांझे से फट चुकी थी. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और यह देखकर दंग रह गए कि अगर जैकेट न होती, तो हादसा बेहद गंभीर हो सकता था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा कि जब यह मांझा प्रतिबंधित है, तो बाजार में आसानी से उपलब्ध कैसे हो रहा है. वहीं कई लोगों ने पूरे देश में चाइनीज उत्पादों पर बैन लगाने की मांग कर डाली.
चाइनीज मांझे से बढ़ता खतरा
गौरतलब है कि हर साल कई लोग इस जानलेवा मांझे की वजह से घायल होते हैं, जबकि पक्षियों के लिए यह और भी खतरनाक साबित हो रहा है. इसके बावजूद, बाजारों में चोरी-छिपे इसकी बिक्री बदस्तूर जारी है. हाल ही में हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की पहल पर पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया. कई थानों में गंभीर धाराओं में पांच मुकदमे दर्ज किए गए, जबकि गंगनहर कोतवाली से एक और रुड़की से चार लोगों को इसकी खरीद-फरोख्त के आरोप में गिरफ्तार किया गया. बावजूद इसके बाजारों में इसकी बिक्री पर पूरी तरह रोक नहीं लग सकी है.
चाइनीज मांझे का न करें इस्तेमाल
यह घटना एक गंभीर चेतावनी है कि चाइनीज मांझे से दूर रहें. न केवल यह लोगों की जान के लिए खतरा है बल्कि इसे बेचना और खरीदना दोनों गैरकानूनी है. प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि इस जानलेवा मांझे की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके.
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 04, 2025, 23:00 IST
Video: जानलेवा चाइनीज मांझा, शरीर को धड़ से अलग करने की रखता है ताकत