Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 22:57 IST
रामवन मेले में इस बार जबरदस्त रौनक देखने को मिली है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें पुलिस बल, सीसीटीवी और रात में गश्त शामिल है. झूले मेले का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं. हालांकि, दुकान शुल्क को लेकर व्...और पढ़ें
रामवन मेले की धूम: सुरक्षा चाक-चौबंद, लेकिन दुकान शुल्क में अनियमितता!
हाइलाइट्स
- रामवन मेले में इस बार जबरदस्त रौनक देखने को मिली है.
- झूले मेले का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं.
- सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
सतना: सतना जिले के रामवन मेले की तैयारियां जोर- शोर से चल रही हैं. 3 फरवरी से होने वाला ये पांच दिवसीय मेला सही तरीके से और सफल बनाने के लिए प्रशासन ने एक महीने पहले से ही काम शुरू कर दिया था. इसके लिए सुरक्षा, सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य व्यवस्थाओं के लिए 14 समितियां बनाई गई थीं. मेले में हर उम्र के लोगों के लिए झूले, खाने-पीने के स्टॉल और धार्मिक कार्यक्रम जैसे कई आकर्षण हैं.
जब लोकल 18 की टीम मौके पर पहुंची तो व्यवस्थाओं में कुछ खामियां नजर आईं. प्रशासन ने सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड, पुलिस कंट्रोल रूम, प्राथमिक उपचार शिविर और सीसीटीवी कैमरों जैसी सुविधाएं दी हैं. लेकिन दुकान लगाने वाले व्यापारियों को लेकर परेशानी दिखी. उनसे लिए जाने वाले शुल्क की कोई तय व्यवस्था नहीं थी. किसी ठेले वाले से 300 रुपए तो किसी से 1000 रुपए तक लिए जा रहे थे, जिससे व्यापारियों में नाराजगी थी.
सरपंच पति ने दी सफाई
इसी को लेकर लोकल 18 की टीम ने मेले की व्यवस्थाओं पर सरपंच पति गंगा सिंह से बात की. उन्होंने बताया कि हर साल लाखों श्रद्धालु और पर्यटक यहां आते हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 900 से ज्यादा दुकानदारों की पर्चियां काटी जा चुकी हैं. लेकिन शुल्क में अंतर को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदारी सचिव की है. ठेले वालों को यहां ठेला लगाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन हालात को देखते हुए हमारे वालंटियर्स उनसे कुछ न कुछ शुल्क ले रहे हैं.
लोगों को भा रहे हैं झूले
मेले में घूमने आए लोगों ने इस बार की तैयारियों की सराहना की. खासतौर पर झूलों की संख्या बढ़ने को लेकर खुशी जताई. सुरक्षा व्यवस्था पर तैनात एसआई आई. बी. सिंह ने बताया कि रात में भी गश्त जारी है और पूरे मेले में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
रामवन मेला हमेशा से श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. हालांकि, प्रशासन को दुकान शुल्क वसूली के लिए स्पष्ट नियम बनाने की जरूरत है. जिससे व्यापारियों को किसी तरह की परेशानी न हो.
Location :
Satna,Madhya Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 22:57 IST
रामवन मेले में उमड़ा जनसैलाब, झूले बने आकर्षण, ठेले वालों से वसूले जा रहे पैसे