Last Updated:February 11, 2025, 22:55 IST
नई दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से ताहिर हुसैन के प्रचार करने के वीडियो को चुनाव बाद की उनकी रैली का बताकर शेयर किया जा रहा है. तीन फरवरी को चुनाव प्रचार के बाद ताहिर हुसैन जेल वापस लौट गए थे. सुप्रीम कोर्...और पढ़ें
![दिल्ली चुनाव रिजल्ट के बाद ताहिर हुसैन के जुलूस का दावा भ्रामक दिल्ली चुनाव रिजल्ट के बाद ताहिर हुसैन के जुलूस का दावा भ्रामक](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/fact-check-1-2025-02-3d192caeeb45432687b38fa8576f0a5c.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
यह एक भ्रामक वीडियो है.
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें नजर आ रहा व्यक्ति मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से एआईएमआईएम का उम्मीदवार ताहिर हुसैन हैं, जो चुनाव हारने के बावजूद जुलूस निकाल रहे हैं.
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया. वायरल हो रहा वीडियो चुनाव पूर्व रैली का है, जब सुप्रीम कोर्ट ने 29 जनवरी से तीन फरवरी तक के लिए हुसैन को चुनाव प्रचार के लिए हिरासत पैरोल दी थी. इस पैरोल की अवधि समाप्त होने के बाद हुसैन वापस जेल चले गए थे और फिलहाल वे जेल में ही हैं.
बताते चलें कि ताहिर हुसैन दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार थे. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट को जीत मिली है और हुसैन करीब 33 हजार मतों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Vineet Hindu i’ ने वायरल वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ” दिल्ली दंगों का आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफ़ाबाद के लोगों ने 30 हज़ार वोट दिया है और ये हार कर भी जुलूस निकाल रहा है. यह अपनीं ताकत का प्रदर्शन इसलिए कर पा रहा हैं ताकि पूरा भारत देख ले, जहां हमें फांसी मिलनी चाहिये थी वहां भी कोलेजियम के दलालों (सु प्री म कोठें) की मेहरबानी से अभी भी सलामत हूँ और कानून की धज्जियां उड़ाऊंगा!”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर भी कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो क्लिप को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है.
दिल्ली दंगों का आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफ़ाबाद के लोगों ने ३० हज़ार वोट दिया है और ये हार कर भी जुलूस निकाल रहा है।
यह अपनीं ताकत का प्रदर्शन इसलिए कर पा रहा हैं ताकि पूरा भारत देख लों जहां हमें फांसी मिलनी चाहिये थी वहां भी कोलेजियम के दलालों (सु प्री म कोठें) की मेहरबानी से… pic.twitter.com/AfxY2vrl2T
— त्रिशूल अचूक 🔱🚩🇮🇳 (@TriShool_Achuk) February 10, 2025
पड़ताल
वायरल वीडियो के ऑरिजिनल सोर्स का पता लगाने के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया और सर्च में हमें यह वीडियो कई सोशल मीडिया हैंडल पर लगा मिला, जिसे छह फरवरी का बताया गया है.
‘SAHILMIRZA’ नामक यू-ट्यूब चैनल पर हमें यह वीडियो छह फरवरी को अपलोड किया हुआ मिला, जो दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार से संबंधित है.
कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान संदर्भ में शेयर किया है.
‘hajitahirhussainaimim’ (हाजी ताहिर हुसैन का दावा करती इंस्टाग्राम प्रोफाइल) से भी ऐसे कई वीडियो को शेयर किया गया है, जो वायरल वीडियो से मिलते-जुलते फ्रेम का है. तीन फरवरी को साझा किए गए एक ऐसे ही वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया है कि यह ताहिर हसैन के प्रचार के बाद वापस जेल जाने से पहले का वीडियो है.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार के लिए छह दिन की सशर्त कस्टडी पैरोल दी थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, हुसैन को 29 जनवरी से तीन फरवरी तक दिन के समय (12 घंटों के लिए) चुनाव प्रचार के लिए रिहा किया जाएगा और प्रतिदिन रात को उन्हें जेल लौटना होगा.
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए पांच फरवरी को वोटिंग हुई थी और इसके लिए चुनाव प्रचार तीन फरवरी की शाम को बंद हो गया था. चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को आए थे, जिसके मुताबिक दिल्ली में बीजेपी दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी को दिल्ली में कुल 48 सीटें मिली हैं, वहीं पूर्व सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में भारी हार का सामना करना पड़ा. आप को कुल 22 सीटों पर जीत मिली है.
वहीं, मुस्तफाबाद सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट को जीत मिली और आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद खान दूसरे नंबर पर रहे. वहीं, एआईएमआईएम के उम्मीदवार ताहिर हुसैन करीब 33 हजार वोटो के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा चुनाव के नतीजे (Source-ECI)
वायरल वीडियो को लेकर हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के चीफ रिपोर्टर मोहम्मद शुजाउद्दीन से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो चुनाव से पहले के प्रचार के दौरान का है. उन्होंने बताया कि ताहिर हुसैन अभी जेल में बंद हैं, क्योंकि उनकी कस्टडी पैरोल तीन फरवरी तक के लिए ही थी.
वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल विचारधारा विशेष से प्रेरित है.
निष्कर्ष: नई दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से ताहिर हुसैन के प्रचार करने के वीडियो को चुनाव बाद की उनकी रैली का बताकर शेयर किया जा रहा है. तीन फरवरी को चुनाव प्रचार के बाद ताहिर हुसैन जेल वापस लौट गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए सशर्त कस्टडी पैरोल दी थी, जो 29 जनवरी से तीन फरवरी के लिए था.
First Published :
February 11, 2025, 22:55 IST