Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: रिजल्ट से पहले बढ़ी धड़कनें, जानें क्या बोले प्रमुख दलों के नेता

1 hour ago 1
रिजल्ट पर बोले प्रमुख नेता।- India TV Hindi Image Source : AGENCIES रिजल्ट पर बोले प्रमुख नेता।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब सभी की नजरें मतगणना और परिणामों पर टिकी हुई हैं। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराया गया। वहीं एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आज सुबह वोटों की गिनती भी शुरू हो जाएगी और दोपहर बाद तक नतीजे भी दिखने लगेंगे। वहीं सभी प्रमुख दलों के बीच भी सरकार के गठन को लेकर चर्चाएं अंदर ही अंदर चल रही हैं। इसी को लेकर जम्मू-कश्मीर के कुछ प्रमुख नेताओं से इंडिया टीवी की टीम ने बात की। 

फारूक अब्दुल्ला ने पीडीपी के समर्थन की कही बात

इंडिया टीवी से खास बातचीत में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी महबूबा मुफ्ती की पीडीपी से समर्थन स्वीकार करेगी, भले ही उसे केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाने के लिए इसकी जरूरत न हो। इसके अलावा उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पांच आरक्षित सीटों पर सदस्यों को नामित करने के लिए उपराज्यपाल को अधिकार देने के कदम की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इस पर आगे बढ़ती है तो उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।

मतगणना का कर रहे इंतजार

वहीं एग्जिट पोल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं एग्जिट पोल को लेकर बहुत उत्साहित नहीं हूं, क्योंकि वे सही और गलत दोनों हो सकते हैं। असली सच्चाई तब सामने आएगी जब बक्से खुलेंगे और वोटों की गिनती होगी। हमें उम्मीद है कि एनसी-कांग्रेस गठबंधन जम्मू-कश्मीर में एक स्थिर सरकार बनाएगा और हम इसी का इंतजार कर रहे हैं। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ कभी गठबंधन नहीं करेगी। हमें यहां जो वोट मिला है, वह भाजपा के खिलाफ वोट है।

कांग्रेस ने बेहतर रिलज्ट की जताई उम्मीद

वहीं इंडिया टीवी से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने एग्जिट पोल और विधानसभा सदस्यों के नामांकन में उपराज्यपाल की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सतर्क आशावाद व्यक्त किया। एग्जिट पोल को लेकर उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल अपनी जगह ठीक हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि वास्तविक पोल उससे भी बेहतर होंगे। गठबंधन को स्पष्ट जनादेश दिया गया है।"

धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने को तैयार है पीडीपी

इसके अलावा पीडीपी ने भी जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को समर्थन देने के संकेत दिए हैं। पीडीपी के वरिष्ठ नेता और चन्नापोरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार इकबाल ट्रंबू ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि हम भाजपा के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने को तैयार हैं। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी कश्मीर की विशिष्ट पहचान को बनाए रखने के लिए कोई भी आवश्यक कदम उठाने को तैयार है।

यह भी पढ़ें- 

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव का लाइव रिजल्ट कब, कहां और कैसे देखें?

जम्मू-कश्मीर में मतगणना की तैयारी पूरी, शांतिपूर्ण तरीके से घोषित होंगे चुनाव के नतीजे

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article