Last Updated:February 11, 2025, 21:44 IST
JEE Main Result 2025 : जेईई मेन 2025 के सेशन-1 में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के किसी भी स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल स्कोर नहीं मिला है. आइए जानते हैं बिहार के स्टेट टॉपर पाणिनी को कितने...और पढ़ें
![JEE Main में कौन बना बिहार टॉपर, अंक भी जानें, कोई नहीं पाया 100 पर्सेंटाइल JEE Main में कौन बना बिहार टॉपर, अंक भी जानें, कोई नहीं पाया 100 पर्सेंटाइल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/jee-main-bihar-2025-02-b8a1d0e6594b376176a00ac8ef66fc8f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
JEE Main Result 2025 : बिहार स्टेट टॉपर पाणिनी हाजीपुर के रहने वाले हैं.
JEE Main Result 2025 : जेईई मेन 2025 की सेशन-1 परीक्षा में बिहार के किसी भी स्टूडेंट को 100 पर्सेंटाइल मार्क्स नहीं मिले हैं. हालांकि हाजीपुर जिले के पाणिनी ने 99.99 स्कोर के साथ बिहार टॉप किया है. पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष बिहार का अच्छा प्रदर्शन नहीं कहा जा सकता. पिछले साल प्रथम कुमार ने 100 पर्सेंटाइल के साथ ऑल इंडिया टॉपर्स में अपना नाम दर्ज कराया था. इससे पहले जेईई मेन 2023 में भी गया जिले के गुलशन ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ टॉप किया था.
बिहार के अलावा झारखंड, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के भी किसी स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर नहीं हासिल किया है. अभिमन्यु टिबरेवाल ने जेईई मेन में 99.99602 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ झारखंड टॉप किया है. जबकि, उत्तराखंड के विवेक पांडेय ने 99.99365 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ राज्य में टॉप किया है. वहीं, मध्य प्रदेश के माजिद मुजाहिद हुसैन ने 99.99920 पर्सेंटाइल मार्क्स के साथ स्टेट टॉप किया है.
95% स्टूडेंट्स ने दी थी जेईई मेन परीक्षा
जेईई मेन 2025 की सेशन-1 परीक्षा के लिए 13 लाख 11 हजार 544 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.12 लाख 58 हजार 136 ने परीक्षा दी थी. जेईई मेन परीक्षा में कुल 95.93 फीसदी छात्र उपस्थित हुए थे. परीक्षा का आयोजन 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को 13 भाषाओं में किया गया था.
नहीं घोषित हुए 39 उम्मीदवारों के रिजल्ट
एनटीए ने जेईई मेन 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों में से 39 के रिजल्ट नहीं जारी किए हैं. एजेंसी ने कहा है कि इन छात्रों को परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया था. इसलिए इनके रिजल्ट जारी नहीं किए गए.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 21:44 IST