नई दिल्ली (JEE Main 2025 Preparation Tips). जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा 22 से 31 जनवरी के बीच होगी. 12वीं पास या 2025 में 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई दे सकते हैं. जेईई मेन 2025 सिलेबस, शेड्यूल, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम से जुड़ी हर डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. जेईई मेन 2025 परीक्षा पास कर आईआईटी में एडमिशन के लिए एक स्ट्रॉन्ग स्ट्रैटेजी बनाना जरूरी है.
आईआईटी के अलावा कई अन्य टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज भी जेईई रिजल्ट के आधार पर एडमिशन देते हैं (How to Crack JEE Mains 2025). जेईई मेन में सफल होने वाले टॉप 2.5 लाख अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने का अवसर मिलता है. जेईई के दोनों चरणों की मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को आईआईटी में एडमिशन दिया जाता है. पिछले कुछ सालों की तरह 2025 में भी जेईई मेन के दो 2 सेशन प्लान किए गए हैं.
JEE Main 2025 Preparation Tips: जेईई मेन कैसे क्रैक करें?
जेईई मेंस 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को पढ़ाई के साथ ही अपनी हेल्थ का भी ध्यान रखना चाहिए. इस बीच सेहत बिगड़ने पर सारी तैयारी बेकार हो जाएगी. जानिए कुछ टिप्स, जिनसे पढ़ाई और हेल्थ के बीच बैलेंस बनाया जा सकता है-
1- JEE Main Syllabus: सॉलिड फाउंडेशन है जरूरी
जेईई मेन के ज्यादातर सवाल कॉन्सेप्ट पर आधारित होते हैं. इनमें कई आइडियाज़ को एक प्रॉब्लम में कंबाइन किया जाता है. जेईई टॉपर फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के कॉन्सेप्ट समझने पर फोकस करते हैं. बेसिक्स मजबूत होने पर स्टूडेंट कठिन से कठिन समस्या भी आसानी से सॉल्व कर सकता है. आप NCERT किताबों से शुरुआत कर सकते हैं. एडवांस्ड टॉपिक या किताबें पढ़ने से पहले हर विषय के बेसिक्स पर कमांड बना लें.
यह भी पढ़ें- विदेश से MBBS करके भारत में कैसे बनें डॉक्टर? लाइसेंस के लिए जानें नियम
2- JEE Exam: मेहनत का कोई ऑप्शन नहीं
जेईई मेन परीक्षा में सफलता आपके डेडिकेशन, मेहनत और दृढ़ निश्चय पर निर्भर करती है. जेईई टॉपर शॉर्टकट पर यकीन नहीं करते हैं. वो अपना एक रूटीन बनाते हैं और उसे ही फॉलो करते हैं. इसके लिए हार्ड वर्क के साथ ही स्मार्ट वर्क स्ट्रैटेजी पर फोकस करना जरूरी है. बोरियत से बचने के लिए बीच-बीच में स्टडी रूटीन को बदल सकते हैं. जेईई मेन के हाई वेटेज चैप्टर्स पर ज्यादा ध्यान दें. इस बात का ध्यान रखें कि इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के लिए कोई मैजिकल फॉर्म्यूला नहीं मिलेगा.
3- Engineering Entrance Exam: लक्ष्य के प्रति रखें पैशन
किसी भी चीज के प्रति जुनून होना जरूरी है. इससे कंसिस्टेंसी और फोकस बनाने में मदद मिलती है. जेईई टॉपर अपने इंटरव्यू में बताते हैं कि परीक्षा की तैयारी को बोझ की तरह नहीं मानना चाहिए. तैयारी का पूरा प्रोसेस मजेदार होना चाहिए. इसके लिए आप रोजाना के, वीकली और मंथली गोल्स सेट कर सकते हैं. शुरुआती गोल्स आसान रखें. उन्हें हासिल कर लेने पर जो खुशी होगी, वही आपको आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट भी करेगी.
4- JEE Mock Test: जेईई मॉक टेस्ट से बनेगी बात
जेईई परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम को समझने के लिए ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट अटेंप्ट करें. साथ ही पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्रों से भी प्रैक्टिस करें. इससे आपको कॉन्सेप्ट समझने में मदद मिलेगी और आप फाइनल एग्जाम में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दे पाएंगे. जेईई मॉक टेस्ट देने से अपने कमजोर और मजबूत पक्षों को समझ सकते हैं. जेईई मॉक टेस्ट को मूल परीक्षा की तरह ही अटेंप्ट करें. इससे टाइम मैनेजमेंट स्किल बेहतर होगी.
यह भी पढ़ें- बच्चे को मिल जाएगा शहर के टॉप स्कूल में एडमिशन, बस इन 5 बातों का रखें ख्याल
5- JEE Tips: सेहत का भी रखें ध्यान
जेईई दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. इसकी तैयारी करना काफी स्ट्रेसफुल हो सकता है. इसलिए जेईई परीक्षा की तैयारी करते समय अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें. ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ जेईई मेन की तैयारी कर रहे हैं. उनके लिए यह आसान नहीं होगा. दोनों परीक्षाएं हो जाने तक अपनी डाइट का ख्याल रखना जरूरी है. घर का बना खाना खाएं, ठीक से नींद लें और आउटडोर एक्टिविटी में भी शामिल हों.
Tags: Entrance exams, JEE Advance, JEE Exam, Jee main
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 08:11 IST