नई दिल्ली: एक महिला ने अपने पति के साथ जो काम किया है, उसे जानकर हर कोई हैरान है. जी हां. एक महिला ने अपने पति की आरी से काटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, उसने उसकी बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के 30 बैगों में ठूंस दिया. हालांकि, उसकी पोल खुल गई और उसे जेल जाना पड़ा. अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उसे झटका दिया है. दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की है. न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट ने ऑस्ट्रेलिया महिला नीरमीन नौफल को जमानत देने से इनकार कर दिया. नरमीन की उम्र 53 साल है. पति ममदूह इमाद नौफल 65 साल का था. उस पर आरोप है कि उसने अपने पति के संपत्ति को कंट्रोल करने के बाद उसकी हत्या कर दी. उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, पुलिस का आरोप है कि पिछले साल 3 मई को नीरमीन नौफल ने अकेले ही अपने पति की हत्या कर दी थी. उसने पश्चिमी सिडनी के ग्रीनएक्रे स्थित अपने घर में हत्या को अंजाम देने के लिए चाकू और एक बिजली से चलने वाले आरी का इस्तेमाल किया. उसने बहुत चालाकी से शरीर के टुकड़े किए. उन टुकड़ों को 30 प्लास्टिक बैग में रखा और कई इलाकों के कूड़ेदान में फेंक दिया. नौफल ने पिछले महीने खुद को एक मेंटल हेल्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उसके खिलाफ मजबूत सबूत मिले हैं. उसके पति का शव अभी तक नहीं मिला है.
सरकारी वकील ने कहा, ‘सरकार का कहना है कि आरोपी के पास कथित अपराध की रात को इस तरह का कार्य करने का एक निजी मकसद था. वह था उस रिश्ते से छुटकारा पाना जिसमें वह खुश नहीं थी. वह उस रिश्ते में खुद को फंसा हुआ महसूस कर रही थी. सरकारी पक्ष ने दलील दी कि जब मिस्टर नौफल ने मई में अपनी पत्नी को मिस्र में अपनी संपत्तियों पर कानूनी अधिकार दे दिया, तो इससे आरोपी पत्नी को रिश्ते से बाहर निकलने का मौका मिल गया.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह बात सामने आई कि एक गवाह ने दावा किया कि उसने कथित हत्या की रात आरोपी नौफल को कुछ करते हुए देखा था. एक अन्य गवाह ने गवाही दी कि नौफल ने कुछ ऐसे बयान दिए थे, जिन्हें दोष स्वीकार करने वाला माना जा सकता है. एक बात यह भी सामने आई है कि महिला को शक था कि उसके पति का मिस्र में एक महिला के साथ संबंध है. उसे शक था कि उसने शादीशुदा रहते उससे सगाई कर ली थी. महिला का कहना है कि उसने इसी के चलते यह कदम उठाया.
Tags: Australia news, Crime News, World news
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 11:03 IST