Last Updated:January 18, 2025, 23:50 IST
Mahakumbh Mela 2025 News : इस बार के महाकुंभ में समुद्र मंथन के समय का शुभ संयोग बनने से मेला बना स्पेशल.
गंगा गोमती एक्सप्रेस
लखनऊ. यूपी के लखनऊ से प्रयागराज जा रही गंगा गोमती एक्सप्रेस में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़. गंगा गोमती एक्सप्रेस लखनऊ से चलकर प्रयागराज तक जाती है. यह ट्रेन शाम 6:00 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए रवाना होती है. गंगा गोमती एक्सप्रेस चारबाग रेलवे स्टेशन पर रोजाना 9 नंबर प्लेटफार्म पर लगती है. आज इसके प्लेटफार्म में परिवर्तन किया गया था. यह गाड़ी आज दो नंबर प्लेटफार्म से रवाना हुई. इस ट्रेन में इस समय खासी भीड़ चल रही है.
इसका मुख्य कारण है प्रयागराज में चल रहा सनातनियों का सबसे बड़ा मेला कहा जाने वाला महाकुंभ. हर एक ही हिंदू की इच्छा होती है महाकुंभ में पहुंचकर गंगा यमुना सरस्वती के संगम पर आस्था की डुबकी लगाने की. कुंभ तो हर साल लगता है, लेकिन 12 वर्षों बाद महाकुंभ लगता है. इसके अलावा इस बार का महाकुंभ और कई मायनो में खास है. इस बार के महाकुंभ में समुद्र मंथन के समय का शुभ संयोग बन रहा है. ऋषि मुनियों का मानना है कि ऐसा संयोग लगभग 144 साल बाद आया है. इसके चलते हिंदू धर्म का हर एक व्यक्ति आस्था के संगम पहुंचकर संगम में डुबकी लगाना चाह रहा है, जिसके चलते इस समय प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों और बसों में बहुत भीड़ चल रही है.
सरकार का ऐसा अनुमान है कि इस बार लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ में पहुंचेंगे. इसके लिहाज से सरकार ने भी अपनी व्यवस्था मुस्तैद की हुई है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस समय प्रयागराज की तरफ परिवहन की लगभग 7 हजार बसे चलाई गई हैं. इसके साथ ही साथ कई स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन विभिन्न रूटों के माध्यम से प्रयागराज की तरफ किया जा रहा है. सरकार का यह प्रयास है की प्रयागराज जा रहे किसी श्रद्धालु को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े.
Location :
Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 23:50 IST
Mahakumbh Mela 2025 : संगम में डुबकी के लिए इस समय ट्रेनों में उमड़ी भीड़