आज के समय में तकनीक ने काफी तरक्की कर ली है. पहले जहां सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन या दोस्तों से बातचीत के लिए किया जाता था, वहीं अब इसने लोगों की लाइफ बचाने का काम भी शुरू कर दिया है. मेटा की वजह से शाहजहांपुर में एक परिवार का चिराग बुझने के बच गया.
एक युवक ने नींद की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की. उसने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. लेकिन मेटा ने वीडियो का अलर्ट पुलिस को भेज दिया. इसके बाद चौकन्नी हुई पुलिस तत्काल युवक की मदद के लिए पहुंची. समय रहते युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जान बच गई. लोग अब मेटा के इस फीचर की काफी तारीफ कर रहे हैं.
घर पर लड़ाई से था परेशान
मामला गुरुवार का बताया जा रहा है. शाहजहांपुर में रहने वाला एक युवक घर में हुए झगड़े से परेशान था. उसने काफी सारी नींद की गोलियां खाई थी. दवा खाने का वीडियो उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इसके तुरंत बाद ही पुलिस महानिदेशक कार्यालय में इंटरनेट मीडिया सेल को मेटा की तरफ से अलर्ट भेजा गया. अलर्ट मिलने के पंद्रह मिनट के अंदर पुलिस युवक की मदद के लिए पहुंच गई.
अस्पताल में करवाया एडमिट
युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अब बेहतर बताई जा रही है. शख्स कटरा का रहने वाला है. पुलिस ने युवक की काउंसलिंग करवाई है. बताया जा रहा है कि घर पर हुए विवाद के बाद युवक परेशान था. इसी वजह से उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया था. लेकिन मेटा की वजह से उसकी जिंदगी बच गई.
Tags: Ajab Gajab, Facebook Post, Instagram Post, Khabre jara hatke, Shocking news, Suicide attempt, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 14:57 IST