/
/
/
Baramati Chunav Result: शरद पवार या भतीजा युगेंद्र, बारामती सीट पर कौन मारेगा बाजी? दिलचस्प है फैमिली फाइट
Baramati Chunav Result 2024 Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बारामती सीट एक प्रमुख सीट है. यहां पवार परिवार के दो सदस्य आमने-सामने हैं. एक तरफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के अजितपवार हैं. वहीं उनके सामने एनसीपी शरद पवार गुट के परिवार के ही सदस्य युगेंद्र पवार को मौका दिया गया है. अजित पवार और उनके चाचा शरद पवार के बीच चले आ रहे झगड़े ने चुनाव को और ज्यादा दिलचस्प बना दिया है. 2022 में एनसीपी से अलग होने के बाद अजित पवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महायुति सरकार में शामिल हुए. बारामती सीट पर अजित पवार सात बार जीत हासिल कर चुके हैं. इस बार यह देखना होगा कि पार्टी में टूट के बाद वोटर्स का रुझान चाचा या भतीजे में से किसकी तरफ रहता है.
लोकसभा चुनाव 2024 की बात की जाए तो बारामती में अजित पवार गुट का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. तब शरद पवार गुट ने दस में से आठ सीटें जीती थी. तब बारामती सीट लोकसभा सीट पहली बार पवार बनाम पवार मुकाबले का मैदान बन गई थी। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार दोनों आमने सामने थे। हालांकि सुप्रिया ने तब जीत हासिल की. मौजूदा विधानसभा चुनाव में अब देखना दिलचस्प होगा कि मतदाता शरद पवार का साथ देते हैं या फिर भतीजे अजित का.
Tags: Ajit Pawar, Baramati election, Maharashtra Elections, Sharad pawar
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 06:58 IST