Morena News: 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरा डॉगी का बच्चा, क्या रेस्क्यू टीम बचा लेगी 'मासूम' पपी की जान?
अमित शर्मा, मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां 27 नवंबर की शाम डॉगी का बच्चा गहरे गड्ढे में गिर गया. इसकी सूचना मिलते ही गौ सेवक और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू में जुट गईं. अभी तक उसे बचाने के लिए पास में ही 15 फीट का गहरा गड्ढा किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक, डॉगी का बच्चा 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरा है. उसे बचाने के लिए अभी 25-30 फीट और गहरा गड्ढा किया जाना है. रेस्क्यू टीम का कहना है कि जल्द ही डॉगी तक पहुंचने की उम्मीद है. बता दें, यह घटना पुलिस लाइन के क्वार्टरों में बने बोरवेल में घटी.
जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग 27 नवंबर की शाम पुलिस लाइन के क्वार्टरों के नजदीक से निकल रहे थे. इस बीच किसी ने देखा कि डॉगी का बच्चा वहां खेल रहा है. यह बच्चा खेलते खुले बोरवेल तक पहुंच गया. कुछ देर बाद वह उसमें गिर गया. ये नजारा देख लोग तुरंत गड्ढे की ओर दौड़े, लेकिन गड्ढा पपी के हिसाब से बड़ा था. वह सीधा नीचे जा गिरा. कुछ सेकंड तक तो लोगों ने उसकी आवाज सुनी, लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी आवाज आना बंद हो गई. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना गौसेवकों और पुलिस को दी.
Tags: Morena news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 13:14 IST