बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में ठंड ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. तापमान लगातार गिरते जा रहा है. इससे ठंड भी बढ़ती जा रही है. लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. वहीं, कुछ लोग अलाव जलाकर घरों के पास बैठ रहे हैं. ऐसे में बुरहानपुर के बस स्टैंड क्षेत्र में भी तिब्बती कपड़ों का मार्केट लगा है. यह मार्केट करीब 15 साल पुराना बताया जाता है. यहां पर ब्रांडेड कपड़े आधे दाम में मिल रहे हैं. लोगों की भीड़ भी लग रही है.
गर्म कपड़ों की दुकान लगाने वाली श्रुति ने लोकल 18 को बताया कि ठंड का मौसम जैसे ही आता है तो हमारे द्वारा यहां पर गर्म कपड़ों का बाजार लगाया जाता है. करीब डेढ़ दर्जन से अधिक इस बाजार में दुकानें लगी हैं. यह 15 साल पुराना बाजार है. हम यहां पर ब्रांडेड कंपनियों के जैकेट, स्वेटर, गर्म कपड़े आधे दाम पर दे रहे हैं. हमारे पास ₹50 से लेकर तो ₹2000 तक के ऊनी कपड़े हैं. खरीदी करने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है.
इतने कपड़े
आगे बताया कि लोग भी इन कपड़ों को इसलिए पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इनकी सर्विस अच्छी होती है. यहां पर ऊनी टोपियां, स्वेटर, जैकेट, मफलर हाथ के दस्ताने, पैर के गर्म मोजे, कमर बेल्ट और हूडी सहित अन्य गर्म कपड़े वैरायटी और सस्ते रेट पर मिल रहे हैं.
बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए एक स्थान पर कपड़े
बच्चों से लेकर बुजुर्गों के कपड़े एक ही स्थान पर मिल रहे हैं. यहां पर बच्चों के भी ऊनी कपड़े कम दाम पर मिल रहे है,. इसलिए जिले के साथ महाराष्ट्र के लोग भी यहां पर खरीदी करने के लिए आ रहे हैं. महाराष्ट्र के सनावद, भुसावल, फैजपुर, जलगांव, जामोद और आसपास के लोग भी यहां खरीदी करने पहुंच रहे हैं.
FIRST PUBLISHED :
December 5, 2024, 24:07 IST