Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 11, 2025, 22:25 IST
National Games: उत्तराखंड के योग के कोच विकास ने कहा कि योगासन प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड के सभी खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की थी. उत्तराखंड की टीम तीसरे स्थान पर रही. इसको लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह है, प...और पढ़ें
योग प्रतियोगिताएं अल्मोड़ा में आयोजित की गईं.
अल्मोड़ा. उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल जारी हैं. नेशनल गेम्स में पहली बार योग को शामिल किया गया. इसकी प्रतियोगिताएं अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कराई गईं. महिला और पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर पश्चिम बंगाल, दूसरे पर हरियाणा और तीसरे स्थान पर उत्तराखंड रहा. योगासन प्रतियोगिता में शामिल हुए खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला. योगासन भारत के कोषाध्यक्ष रचित कौशिक ने लोकल 18 से कहा कि 38वें नेशनल गेम्स की योगासन प्रतियोगिता में 22 राज्यों से आए खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था. होस्ट उत्तराखंड ने तीसरा स्थान पाया. आगामी एशियाई चैंपियनशिप जो दिल्ली में होने जा रही है, वहां पर सभी एथलीट को फिर से ट्रायल और खेलने का मौका मिलेगा.
पश्चिम बंगाल की कोच सुजाता चौधरी ने कहा कि अल्मोड़ा आकर उन्हें और उनके खिलाड़ियों को बहुत ही अच्छा लगा. उनके गुरु रहे स्वामी विवेकानंद की यह शहर तपोस्थली है. उन्हें बेहद खुशी इस बात की है कि स्वामी विवेकानंद की सबसे प्रिय जगह आकर हमारे राज्य के खिलाड़ियों ने पहला स्थान हासिल किया. राज्य के खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की थी और उन्हें विश्वास भी था कि पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
योगासन का उज्जवल भविष्य
हरियाणा के कोच नितिन कुमार ने कहा कि उत्तराखंड को तो वैसे भी देवभूमि के नाम से जाना जाता है, अब इसे खेलभूमि के नाम से भी जाना जाएगा. उन्हें अल्मोड़ा आकर बेहद अच्छा लगा. योगासन कंपटीशन में उनकी टीम का दूसरा स्थान रहा, पर अगली बार वह पहले स्थान पर आने की पूरी कोशिश करेंगे. खिलाड़ियों में योग के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला. इस प्रतियोगिता के बाद उन्हें भविष्य के दमदार योग खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं.
एशियाई खेलों में करेंगे और भी कड़ी मेहनत
उत्तराखंड के योग के कोच विकास ने कहा कि योगासन प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड के सभी खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की थी. उत्तराखंड की टीम तीसरे स्थान पर रही. इसको लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह है, पर अगली बार होने वाले नेशनल और एशियाई गेम्स के लिए खिलाड़ी और भी कड़ी मेहनत करेंगे.
Location :
Almora,Uttarakhand
First Published :
February 11, 2025, 22:25 IST
National Games: योग में पश्चिम बंगाल का दबदबा, हरियाणा और उत्तराखंड भी कम नहीं