![फ्रांस में मंगलवार को सीईओ फोरम को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
पेरिस में आयोजित एआई एक्शन समिट के लिए फ्रांस के दौरे पर गए पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में निवेश का अभी बिल्कुल सही समय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सही समय है जब भारत में व्यवसायियों को आना चाहिए क्योंकि देश 2047 तक 'विकसित भारत' के अपने लक्ष्य की दिशा में काम कर रहा है। पीएम ने अपने संबोधन में एआई, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और देश में रोजगार में सुधार के लिए मेक इन इंडिया कार्यक्रम में भारत की उपलब्धियों पर बात की। उन्होंने कहा कि भारत में पिछले 10 सालों में काफी बदलाव हुए हैं।
भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी हो रही मजबूत
खबर के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत और फ्रांस के बेहतरीन व्यावसायिक माइंड का संगम है। मैं देख रहा हूं कि आप सभी इनोवेशन, सहयोग और एकीकरण के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं। आप न केवल संबंध बना रहे हैं, बल्कि आप भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को भी मजबूत कर रहे हैं।
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
पेरिस में 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप पिछले दशक में भारत में हुए बदलावों से भली-भांति परिचित हैं। हमने स्थिर और पूर्वानुमानित नीति का इको-सिस्टम स्थापित किया है। रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के रास्ते पर चलते हुए आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। वैश्विक मंच पर हमारी पहचान यह है कि आज भारत तेजी से पसंदीदा वैश्विक निवेश गंतव्य बन रहा है। हमने भारत में सेमीकंडक्टर और क्वांटम मिशन लॉन्च किया है और हम रक्षा में 'मेक इन इंडिया' और 'मेक फॉर द वर्ल्ड' को प्रोत्साहित कर रहे हैं।