सुमा दीदी, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की लाभार्थी
बालाघाट. आपने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के बारे में आमतौर पर सुना ही होगा, लेकिन क्या कभी किसी ऐसे शख्स से मिले हैं, जिन्होंने इस योजना का फायदा उठाकर अपनी किस्मत बदली हो. अगर नहीं, तो हम आपको इस योजना की लाभार्थी से मिलवा रहे है. दरअसल, बालाघाट जिले के एक छोटे से गांव भजियापार में रहने वाली सुमा उइके ने इस योजना का लाभ लेकर न सिर्फ अपनी जीविका साधन ढूंढा बल्कि दूसरो को भी रोजगार दे रही है. खास बात वह सिर्फ 10वीं पास हैं.
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के जरिए बदली किस्मत
भजियापार की रहने वाली सुमा उईके 2014 में एक स्व सहायता समूह से जुड़ी थी. इसके बाद वह साल 2017 में वह आजीविका मिशन से जूड़ी. तब से उन्हें आत्मनिर्भर बनने चाहत हुई. इसके लिए वह कई जगह ट्रेनिंग के लिए गईं. और थर्मल थेरेपी की स्किल्स सीखी. आजीविका मिशन के अधिकारियों ने उन्हें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के बारे में बताया और उन्होंने लोन के लिए अप्लाई कर दिया. लोन मिलते ही उन्होंने कटंगी शहर अपना आजीविका थर्मल थेरेपी सेंटर शुरू किया, जिससे वह आत्मनिर्भर बनी.
सुमा न सिर्फ आत्मनिर्भर बनी, बल्कि दूसरों को भी रोजगार दिया
सुमा बताती है कि लोन लेने के बाद थर्मल थेरेपी सेंटर शुरू किया. समय के साथ उनका यह व्यवसाय तेजी पकड़ने लगा. ऐसे में उनकी आय में वृद्धि होने लगी और दूसरे कुछ लोगों को भी रोजगार दिया. अब वह इस मुकाम पर पहुंचकर गर्व महसूस करती है. वह कहती है कि जीवन में कुछ करने की ठान लो तो सब कुछ मुमकिन, बशर्ते करने की चाहत होनी चाहिए.
जानें क्या प्रधानमंत्री मुद्रा लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन केंद्र सरकार की योजना है, जिसके तहत MSME यानी छोटे उद्योगों को 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है. इसके लिए कोई भी अपने नजदीकी बैंक जाकर या ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है. इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, परमानेंट एड्रेस प्रूफ, इनकम टैक्स रिटर्न और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है.
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 12:27 IST