जयपुर. राजस्थान का जयपुर और उदयपुर शहर शादियों के सीजन में बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए मशहूर है. बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर बड़े-बड़े बिजनेसमैन अपनी शादी यहां पर करते हैं. ऐसे में जयपुर के सबसे शानदार और सबसे मंहगे होटल रामबाग पैलेस में हुई शादी की खूब चर्चाएं हो रही हैं. इस शादी में खासतौर पर पूरा गांधी परिवार सरीक हुआ. इस ग्रैंड शादी के आयोजन में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित राबर्ट वाड्रा जैसी हस्तियों ने शिरकत किया. इस शादी में सोनिया गांधी के पहुंचने को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं.
कौन हैं अमित गोयल, जिनकी शादी में जुटा गांधी परिवार
आपको बता दें कि जयपुर के रामबाग पैलेस में हो रही यह ग्रैंड वैडिंग अमित गोयल परिवार की है.
अमित गोयल हरियाणा के रहने वाले हैं, उनका असम और कोलकाता में चाय का बड़ा बिजनेस है. चाय के अलावा गोयल का फर्नीचर का भी बड़ा कारोबार है. यहां अमित गोयल के बेटे यथार्थ योगल और भाविनी मित्तल की शादी हो रही है जो प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा के दोस्त हैं. यथार्थ और रेहान ने साथ में पढ़ाई की है और दोनों अच्छे दोस्त हैं, इसलिए इस शादी में खासतौर पर पूरे गांधी परिवार को इनवाइट किया गया है.
गिने-चुने मेहमानों को निमंत्रण
शादी में कोलकाता, हरियाणा, दिल्ली और यूपी के चुनिंदा लोगों को आमंत्रित किया गया है. शादी में गांधी परिवार के अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव भी शामिल हैं. इन गिने-चुने मेहमानों के अलावा इस शादी में राजस्थान से किसी भी बड़े नेता को इनवाइट नहीं किया गया है.
तमाम कलाकारों ने शादी में जमाया रंग
आपको बता दें गोयल परिवार की इस ग्रैंड वैडिंग में कुछ चुनिंदा लोगों के अलावा बस बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और आर्टिस्टों को इनवाइट किया गया है. शादी में सिंगर शाल्मली खोलगडे, एक्ट्रेस मौनी रॉय ने सिंगिंग और डांस से शादी में अपना जलवा बिखेरा. रामबाग पैलेस में आयोजित यह शादी तीन दिनों तक चलेगी. इसमें शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी तीन दिन पहले ही जयपुर पहुंच गई थी. पूरा गांधी परिवार बस इस निजी शादी में शामिल होने के लिए ही जयपुर पहुंचा है. उनके समारोह में पहुंचने पर कोई राजनीतिक कार्यक्रम या स्वागत कार्यक्रम नहीं रखा गया.
Tags: Jaipur news, Local18, Priyanka gandhi, Rahul gandhi, Wedding Ceremony
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 19:02 IST