/
/
/
WI vs BAN: कैरेबियाई ओपनर ने जड़ी फिफ्टी, तस्कीन की शानदार गेंदबाजी, वेस्टइंडीज का स्कोर 100 के पार
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (Bangladesh vs West Indies) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पहला मैच एंटीगुआ में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. क्रेग ब्रेथवेट की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और उन्होंने 46 ओवर तक 100 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए अभी तक सबसे अधिक रन मिकाइल लुइस ने बनाए हैं.
वेस्टइंडीज के लिए सबसे पहले मिकाइल लुइस और क्रेग ब्रैथवेट ओपनिंग करने के लिए उतरे. मिकाइल अब तक क्रीज पर हैं. लेकिन क्रेग तस्कीन अहमद की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर आउट हो गए. उन्होंने 38 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कीसी कार्टी आए जो 0 पर ही आउट हो गए. तस्कीन अहमद की गेंद पर ही तैजुल इस्लाम ने शानदार कैच लपका.
ऑक्शन से ठीक पहले दीपक हुडा समेत अन्य पर लग सकता है बैन, BCCI ने नाम किए शॉर्टलिस्ट
वहीं, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए केविन होज आए. जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 63 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके मारे. उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 39 का रहा. वह रन आउट हुए. पांचवें नंबर पर एलिन एथानाजे आए हैं. जो अब तक नाबाद हैं. 22 गेंदों में वह 11 पर खेल रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि वेस्टइंडीज पहली पारी में स्कोर को कहां तक लेकर जाता है.
Tags: Bangladesh Cricketer, Taskin Ahmed, West indies
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 23:42 IST