स्कूल या कॉलेज से निकलने के बाद लोग अपनी जिंदगी की भाग-दौड़ में व्यस्त हो जाते हैं। किसी के पास इतना भी वक्त नहीं होता के एक-दूसरे से मिल सकें। ऐसे में लोग रियूनियन का प्लान करते हैं। सालों बाद फिर से दोस्ती और स्कूल-कॉलेज के दिनों की यादों को ताजा करने के लिए सभी लोग एक-दूसरे से मिलते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ अमृतसर के खालसा कॉलेज में। जब 44 साल बाद 1980 बैच के स्टूडेंट्स एक दूसरे से एक रियूनियन पर मिले। इस रियूनियन को खास बनाने के लिए इस बैच के बुजुर्ग छात्रों ने कॉलेज कैंपस में डांस किया। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बुजुर्ग छात्रों का वीडियो
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @khalsacolllege_wale नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यह अकाउंट अमृतसर के खालसा कॉलेज का ऑफिशियल अकाउंट है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बुजुर्ग स्टूडेंट्स कॉलेज कैंपस में भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। आज ये स्टूडेंट्स भले ही उम्रदराज हो चुके हैं लेकिन उनमें जोश उसी समय का देखा जा सकता है, जब ये कॉलेज में पढ़ा करते थे। सबकी दाढ़ी पक गई, चेहरे पर झुर्रियां भी आ गई हैं लेकिन उनके इस जोश से भरे डांस को देख कोई ये नहीं कहेगा कि ये लोग बूढ़े हो चुके हैं। इन बुजुर्ग छात्रों के भागड़े का वीडियो देख लोगों ने उनके इस जोश की भरपूर तारीफ की।
लोगों ने वीडियो देख कुछ ऐसे किया रिएक्ट
वीडियो के टाइटल में यह बताया गया है कि ये सारे लोग 1980 बैच के खालसा कॉलेज के विद्यार्थी हैं। जो रीयूनियन पर मिले थे, तब उन्होंने भांगड़ा पर परफॉर्म किया था। वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 60 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - यह देख आज का दिन बन गया यार। दूसरे ने लिखा - अपने कॉलेज के दोस्तों की याद आ गई। तीसरे ने लिखा - ये बहुत ही अच्छी भांगड़ा टीम है।
ये भी पढ़ें:
मरे हुए बच्चे को सूंड से उठाकर ले गई हथिनी, IFS अधिकारी ने शेयर किया यह इमोशनल Video
10 नक्सलियों को ढेर कर लौटे DRG जवान, छत्तीसगढ़ी लोकगीत पर डांस कर मनाया जश्न, CM ने दी बधाई