पेट की चर्बी सिर्फ देखने में खराब नहीं लगती, बल्कि यह दिल की बीमारियों, डायबिटीज़ और लिवर प्रॉब्लम जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ाती है. लेकिन कुछ आसान मॉर्निंग रूटीन अपनाकर आप इसे कम कर सकते हैं. तो आइए जानें वो 5 सिंपल हैबिट्स जो आपकी हेल्थ और फिटनेस दोनों को सुधारेंगी.
सुबह सबसे पहले हाइड्रेट करें
दिन की शुरुआत एक ग्लास पानी से करें. अगर इसमें नींबू डाल लें, तो और भी फायदेमंद होगा. पानी पीने से आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, कैलोरी बर्न होती है, और भूख कम लगती है. ये आदत पेट की चर्बी घटाने में आपकी हेल्प करेगी.
सुबह का वर्कआउट: रिजल्ट जल्दी मिलेगा
30 मिनट की मॉर्निंग एक्सरसाइज़ से आपका मेटाबॉलिज्म तेज होता है और फैट बर्निंग तेज हो जाती है. ब्रिस्क वॉकिंग, योगा, रनिंग या डांसिंग जैसी एक्टिविटीज़ को अपनाएं. रेगुलर वर्कआउट पेट की चर्बी घटाने के साथ आपकी ओवरऑल फिटनेस भी सुधारता है.
प्रोटीन-रिच ब्रेकफास्ट खाएं
आपका ब्रेकफास्ट आपकी बॉडी फैट को कंट्रोल करने में बड़ा रोल निभाता है. प्रोटीन से भरपूर नाश्ता जैसे एग्स, ग्रीक योगर्ट या स्मूदी आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है, ब्लड शुगर को स्थिर करता है और कैलोरी बर्न करने में मदद करता है.
मेडिटेशन से स्ट्रेस कम करें
क्रोनिक स्ट्रेस से हॉर्मोनल इंबैलेंस होता है, जो पेट के आसपास फैट जमा करने का कारण बनता है. सुबह सिर्फ 5 मिनट मेडिटेशन करने से स्ट्रेस कम होता है, हॉर्मोन बैलेंस होते हैं और फैट बर्निंग प्रोसेस तेज होती है.
किडनी स्टोन का काल है यह जड़ी-बूटी, दर्द का सफाया और पथरी का जड़ से अंत!
पूरी नींद लें
अच्छी नींद (7-9 घंटे) हार्मोन को सही तरीके से काम करने में मदद करती है और अनावश्यक फैट स्टोरेज को रोकती है. पर्याप्त नींद लेने से आपकी बॉडी के सभी फंक्शन्स सही तरीके से चलते हैं, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है.
इन 5 मॉर्निंग हैबिट्स को अपने रूटीन में शामिल करके आप न सिर्फ **पेट की चर्बी घटा सकते हैं**, बल्कि अपनी ओवरऑल हेल्थ को भी सुधार सकते हैं.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 23:57 IST