एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे लोग, तभी हथियार लेकर पहुंची पुलिस, फिर

5 hours ago 1

लंदन. ब्रिटेन में गैटविक एयरपोर्ट पर सबकुछ सामान्य ढंग से चल रहा था. यहां लोग बोर्डिंग के लिए लाइन में लगे थे, तो कई अपनी फ्लाइट के इंतजार में खड़े थे. तभी अचानक से यहां सुरक्षाबलों की चहलकदमी बढ़ गई. उन्होंने आते ही एयरपोर्ट के ‘साउथ टर्मिनल’ को तुरंत खाली कराकर बंद कर दिया. लोग हैरान थे कि आखिर उन्हें बाहर क्यों निकाला जा रहा है, तभी उनकी नजर बम निरोधक दस्ते पर पड़ी. इन्हें देखते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.

लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के बाद गैटविक ब्रिटेन का दूसरा सबसे बिजी एयरपोर्ट है. गैटविक एयरपोर्ट लंदन से लगभग 45 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. इस बीच एयरपोर्ट के बाहर की वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें निराश यात्रियों की भीड़ को टर्मिनल की इमारत से दूर जाते हुए देखा जा सकता है.

Flight is delayed further and being told not to spell backmost to departure lounge but enactment adjacent the gates….no estimated clip of departure yet. Still boarding to gross country truthful fingers crossed @Gatwick_Airport Gatwick! pic.twitter.com/Eka3C6s72Z

— Laurence KC, ⓥ Pavegen (@LaurenceKC) November 22, 2024

यहां ससेक्स पुलिस ने बताया कि सावधानी के रूप में कर्मचारियों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा घेरा बनाया गया. पुलिस के मुताबिक, इस घटना के कारण व्यस्त रहने वाले हवाई अड्डे के ‘साउथ टर्मिनल’ में भारी दिक्कतें हुईं. हालांकि, गैटविक एयरपोर्ट का ‘नॉर्थ टर्मिनल’ अप्रभावित रहा.

Gatwick airdrome evacuation #London pic.twitter.com/om3BIbROk0

— Marco Pajo (@ISawMarcoPolo) November 22, 2024

ससेक्स पुलिस ने एक बयान में बताया, ‘साउथ टर्मिनल’ पर संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद शुक्रवार सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर पुलिस को गैटविक एयरपोर्ट पर बुलाया गया.’ पुलिस के मुताबिक, ‘लोगों, कर्मचारियों और एयरपोर्ट पर मौजूद दूसरे अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सुरक्षा घेरा बनाया गया. एहतियात के तौर पर बम निरोधक दस्ते की एक टीम को एयरपोर्ट पर तैनात किया जा रहा है.’

पुलिस ने बताया कि घटना की वजह से काफी दिक्कतें हो रही हैं और ‘साउथ टर्मिनल’ के आसपास की कुछ सड़कें बंद कर दी गई हैं. पुलिस के मुताबिक, हम लोगों को सलाह देंगे कि वे जहां तक संभव हो, उस क्षेत्र में जाने से बचें.

Tags: Bomb Blast, Britain News

FIRST PUBLISHED :

November 22, 2024, 23:47 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article