गढ़वा. झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हुए. आज यानी 23 नवंबर को मतदान पेटियों में बंद प्रत्याशियों की किस्मत खुलने वाली है. हालांकि कई प्रत्याशियों को निराशा भी हाथ लगेगी. लेकिन आज कौन खुश होगा और कौन दुखी ये तो परिणाम आने के बाद पता चलेगा. झारखंड के गढ़वा से मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर मैदान में हैं. उन्हें बीजेपी के प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ चौधरी से टक्कर मिलेगी. इसके अलावा, सपा प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह ने भी दमखम के साथ अपना चुनाव प्रचार किया है.
बता दें, गिरिनाथ सिंह और उनकी फैमिली का गढ़वा में 4 दशक से भी ज्यादा समय तक दबदबा रहा है. वहीं, सत्येंद्रनाथ तिवारी गढ़वा से जीतकर दो बार विधायक रह चुके हैं. गिरिनाथ और सत्येंद्र के बीच चुनावी प्रचार में काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला. दोनों पूरे दमखम के साथ खूब प्रचार किया और लोगों से अपने लिए वोट मांगे.
पिछले विधानसभा चुनाव में भी सत्येंद्रनाथ तिवारी और गिरनाथ सिंह के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. इस कड़े मुकाबले में मिथिलेश ठाकुर ने जीत हासिल की थी और सत्येंद्रनाथ हार गए थे. आज देखना होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है.