सरायकेला. झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हुए. 23 नवंबर यानी आज मतगणना हो रही है. चंपई सोरेन के प्रत्याशी होने की वजह से सरायकेला की सीट काफी अहम हो गई है. यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी गणेश महाली और भाजपा के चंपई सोरेन के बीच सीधा मुकाबला है. दोनों ही सबसे चर्चित प्रत्याशी रहे हैं. अगर इस बार चंपई जीतते हैं, तो यह उनकी सातवीं जीत होगी और विधायक बनेंगे. चंपई पिछले 6 बार से इस विधानसभा सीट से जीत कर आ रहे हैं.
गणेश महाली दो बार चंपई सोरेन को इसी सीट पर दो बार टक्कर दे चुके हैं. लेकिन दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. यहां जातीय फैक्टर अहम रोल निभाता है. सरायकेला में लगभग 70 हजार संथाल मतदाता हैं, जबकि 45 हजार महतो वोटर्स हैं. जीत-हार का फैसला संथालों के वोट से तय होता है. इसलिए चुनाव प्रचार के दौरान चंपई और गणेश ने संथाली वोटर्स को लुभाने की काफी कोशिशें की हैं.
अब आज पता चल जाएगा कि चंपई सोरेन या गणेश महाली दोनों में किसने संथाली वोटर्स पर अपनी छाप छोड़ी है.