जमशेदपुर वेस्ट. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा चुनाव में बेहद दिलचस्प मुकाबला हुआ. झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले जमशेदपुर पूर्व से निर्दलीय विधायक और झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय इस साल अगस्त में जेडीयू में शामिल हुए थे. जेडीयू की चुनाव चिन्ह पर ही उन्होंने चुनाव लड़ा. इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बन्ना गुप्ता उनके अपॉजिट चुनाव लड़े हैं. चुनावी मैदान में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. बन्ना ने साल 2019 में यहां से जीता हासिल की थी और विधायक बने थे.
वहीं, सरयू राय ने भाजपा छोड़कर 2019 का विधानसभा चुनाव जमशेदपुर पूर्व से लड़ा था और भाजपा नेता और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास को हराया था. जमशेदपुर वेस्ट इस्पात इंडस्ट्री के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इस शहर को जमशेदजी नसरवानजी टाटा ने बसाया था. जमशेदजी टाटा और जेआरडी टाटा ने अपनी लाइफ सबसे अहम हिस्सा यहीं बिताया था.
सरयू राय और बन्ना गुप्ता के बीच कड़ा मुकाबला है. दोनों की प्रोफाइल स्ट्रॉन्ग है. ऐसे में देखने होगा की जमशेदपुर वेस्ट के लोगों पर कौन अपना प्रभाव सबसे ज्यादा छोड़ पाया है. दिन चढ़ते-चढ़ते तस्वीर बिल्कुल साफ हो जाएगी.