Agency:News18Hindi
Last Updated:February 11, 2025, 22:07 IST
Poco X7 Pro 5G अभी 9 जनवरी को ही लॉन्च किया गया है और इस फोन की लॉन्चिंग कीमत 27,999 रुपये है. इस फोन में 6550 mAh की मजबूत बैटरी दी गई है. फोन में सेल्फी के लिए 20MP कैमरा दिया गया है. आइये जानते हैं क...और पढ़ें
![POCO X7 Pro 5G पर आया कई हजार का डिस्काउंट, फोन में 6550mAh की है बैटरी POCO X7 Pro 5G पर आया कई हजार का डिस्काउंट, फोन में 6550mAh की है बैटरी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/POCO-X7-Pro-5G-2025-02-d23e03adbe91e5bcb66f6083a3bbb199.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
POCO X7 Pro 5G पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर चल रहा है
हाइलाइट्स
- POCO X7 Pro 5G पर 2000 रुपये का बैंक ऑफर
- एक्सचेंज ऑफर से कीमत और कम हो सकती है
- फोन में 6550mAh बैटरी और 20MP सेल्फी कैमरा
नई दिल्ली. Poco ने इस साल 9 जनवरी को भारत में Poco X7 और Poco X7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. यानी अभी एक ही महीने हुए हैं और Poco X7 Pro पर ऑफर्स की बरसात हो रही है. जी हां आप अगर POCO X7 Pro 5G फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर मिल रही डील आपको जरूर पसंद आएगी. लॉन्च के समय, Poco X7 Pro 5G की कीमत भारत में 27,999 रुपये से शुरू हुई थी. अब आप इस फोन को बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के बदौलत काफी सस्ते में खरीद सकते हैं.
बता दें कि अभी वैलेंटाइन वीक चल रहा है और Poco अपने कई डिवाइस पर सीमित समय के लिए ऑफर्स और डिस्काउंट भी लेकर आया है. Poco X7 Pro फोन पर 2000 रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 25,999 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा फ्लिपकार्ट 26050 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रहा है. अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाते हैं तो POCO X7 Pro 5G फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी. बता दें कि एक्सचेंज ऑफर में पुराने फोन की कीमत उसके कंडिशन और मॉडल के आधार पर तय की जाती है. इसलिए मॉडल के अनुसार एक्सचेंज डिस्काउंट भी कम या ज्यादा हो सकता है.
यह भी पढ़ें : हेवी टास्क करने के लिए बेस्ट हैं ये Budget Laptop, परफॉर्मेंस में दमदार और दाम में हल्के
POCO X7 Pro 5G में क्या है खास
POCO X7 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.87-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है. डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा चिपसेट पर चलता है और ये दो रैम वैरिएंट, 8GB और 12GB में आ रहा है. दोनों रैम वैरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ जोडे गए हैं. फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस लगाया गया है.
POCO X7 Pro 5G में 6,550mAh की बडी बैटरी है, जो 90W हाइपरचार्ज को सपोर्ट करती है. ये हाइपरओएस 2.0 चलाता है. इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर और AI रिकॉर्डर, AI नोट्स और AI सबटाइटल जैसे AI फीचर हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 22:07 IST