Last Updated:January 19, 2025, 20:29 IST
Public Opinion: आईआईटी धनबाद के छात्रों ने बजट 2025 में शिक्षा सुधार और रोजगार सृजन की मांग की है. उनका कहना है कि सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं और स्मार्ट क्लासेस की कमी है, जिससे शिक्षा का स्तर कमजोर हो रहा है. बेहतर शिक्षा और...और पढ़ें
धनबाद के युवाओं ने केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर क्या है युवाओ की मांग
धनबाद: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को संसद में बजट पेश करेंगी. यह बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट होगा. इस बजट से हर वर्ग को उम्मीदें हैं. धनबाद के युवा भी इसमें अपनी प्राथमिक मांगें रखते नजर आ रहे हैं. उनकी मुख्य अपेक्षाएं शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार को लेकर हैं.
धनबाद के युवाओं का मानना है कि शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना बेहद जरूरी है. IIT धनबाद की एक छात्रा ने बताया कि सरकार को ग्रामीण इलाकों के सरकारी स्कूलों पर ध्यान देना चाहिए. इन स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, और शिक्षा का स्तर भी कमजोर है. स्मार्ट क्लासेस और आधुनिक तकनीकों को शामिल करके शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाई जा सकती है.
सरकारी स्कूलों को मजबूत करना चाहिए: छात्रा
उन्होंने यह भी कहा कि प्राइवेट स्कूलों की अधिक फीस होने की वजह से कई परिवार बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिला पाते. सरकार को फीस नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए और सरकारी स्कूलों को मजबूत करने पर जोर देना चाहिए.
सरकारी शिक्षा संस्थानों का सशक्तिकरण
धनबाद के छात्रों का कहना है कि सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में अधिक निवेश की आवश्यकता है. स्मार्ट क्लासेस, डिजिटल शिक्षा और अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति जैसे कदम उठाए जाने चाहिए. उनका मानना है कि अगर सरकारी संस्थान मजबूत होंगे, तो छात्रों को महंगे प्राइवेट संस्थानों और कोचिंग क्लासेस पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
एक छात्र ने कहा, “कोचिंग क्लासेस पर निर्भरता कम करने के लिए स्कूल स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करानी चाहिए. इससे हर वर्ग के बच्चों को समान अवसर मिलेंगे.”
सरकार को रोजगार पर देना चाहिए जोर
शिक्षा के साथ- साथ रोजगार के नए अवसर पैदा करने की भी मांग की जा रही है. आईआईटी धनबाद के छात्रों का कहना है कि सरकार को युवाओं के कौशल विकास और रोजगार सृजन पर ध्यान देना चाहिए. बजट में ऐसी योजनाएं लाई जानी चाहिए, जो युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएं और देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करें.
युवाओं की आकांक्षाओं का सम्मान जरूरी
धनबाद के युवा देश के भविष्य का निर्माण करेंगे. उनका मानना है कि सरकार को इस बजट में शिक्षा और रोजगार को प्राथमिकता देनी चाहिए. शिक्षा के क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ाने से न केवल युवाओं का विकास होगा, बल्कि देश का भी उज्जवल भविष्य सुनिश्चित होगा.
Location :
Dhanbad,Jharkhand
First Published :
January 19, 2025, 20:29 IST