Last Updated:February 01, 2025, 11:33 IST
Union Budget 2025, MBBS Seats, MBBS Admission:देश में एमबीबीएस सीटों में इजाफा किया जाएगा, जिससे एडमिशन आसान होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इसकी घोषणा की. वर्तमान में 1,12,112 एमबीबीएस सीटें हैं.
Budget 2025, Union Budget 2025, MBBS Admission: डॉक्टर बनने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब देश में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने का ऐलान किया गया है. जिससे एमबीबीएस में एडमिशन मिलना आसान हो जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डॉक्टरी की पढ़ाई करने वालों को बजट में कई सौगातें दी हैं. वित्त मंती ने बजट में मेडिकल कॉलेजों में पांच साल में 10000 एमबीबीएस की सीटें बढाने की घोषणा की है. इससे उन युवाओं को आसानी से डॉक्टरी करने का मौका मिल सकेगा, जो डॉक्टर बनना चाहते हैं.
MBBS Seats In India: अभी हैं कितनी सीटें
देश के मेडिकल कॉलेजों में अभी कुल 1,12,112 एमबीबीएस सीटें हैं, जिस पर हर साल एडमिशन की मारामारी रहती है. इन सीटों पर नीट परीक्षा के जरिये एडमिशन दिए जाते हैं. वर्ष 2014 तक एमबीबीएस की कुल सीटें 51348 हुआ करती थीं, जो 2014 तक देश में कुल 387 मेडिकल कॉलेज थे. जुलाई 2024 तक के डेटा के मुताबिक अब देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 731 है. इसी तरह मेडिकल की पोस्ट ग्रेजुएट सीटों में भी इजाफा किया गया है. 2014 तक पोस्ट ग्रेजुएट की कुल सीटें 31185 थीं, जबकि जुलाई 2024 तक इन सीटों की संख्या 72627 हो गई है.
First Published :
February 01, 2025, 11:33 IST