Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 16:27 IST
Ground Report: बलिया में कच्चे तेल के भंडार को लेकर खोज शुरू हो गई है. फिलहाल ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) की टीम गंगा के तट पर सर्वे का काम शुरू कर चुकी है.
पेट्रोलियम पदार्थ मिलने की संभावना
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में कच्चे तेल यानी क्रूड ऑयल मिलने की संभावना है. कहा जा रहा है कि गंगा के किनारे पेट्रोलियम पदार्थ का बड़ा भंडार है. अगर ऐसा हुआ तो रातों रात यूपी की किस्मत चमक सकती है. फिलहाल इसको लेकर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) के द्वारा लगातार खुदाई यानी ड्रिलिंग की जा रही है. यहां पर भू- वैज्ञानिकों ने सेटेलाइट और जियोलॉजिकल सर्वे के बाद काम करने के लिए लाखों नहीं करोड़ों का प्रोजेक्ट भी असम से लाया है, जिसमें क्रेन और तमाम उपकरण शामिल हैं.
सालों तक सर्वे करने के बाद भू-रासायनिक, गुरुत्वाकर्षण और चुंबकीय आदि सर्वे में यहां तेल और प्राकृतिक गैस होने की बात की जा रही है. बता दें कि ओएनजीसी की टीम ने लगभग चार साल पहले यहां सर्वे किया था.अब प्रदेश सरकार से पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन लाइसेंस मिलते ही करीब आठ एकड़ जमीन तीन साल के लिए लीज यानी किराए पर ले लिया गिया है. अब इस जमीन पर कच्चे तेल के भंडार के लिए लगातर रिसर्च और खुदाई की जाएगी.
इतने हजार मीटर तक होगी खुदाई…
लोकल 18 ने इस मौके पर ओएनजीसी के इंस्टॉलेशन मैनेजर मनीष कुमार से बातचीत की. उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कहा, ‘बलिया के सागरपाली गांव के पास ग्रामसभा वैना रट्टू चक हाईवे के किनारे इसका काम शुरू है. ओएनजीसी टीम द्वारा कुंआ के आकार में खुदाई किया जा रहा है. यहां पर करीब 3001 मीटर खुदाई होने वाली है. यहां पर बिजली की भी पूरी व्यवस्था की गई है’.
जानकारी मिलते ही जनपद में दौड़ी खुशी की लहर…
ग्रामवासियों (मुन्ना बहादुर सिंह सामाजिक कार्यकर्ता और रिटायर्ड प्रवक्ता त्रिवेणी लाल) ने कहा, ‘अगर यह सफल हो गया तो न केवल बलिया में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा बल्कि, रोजगार का बड़ा साधन भी बनेगा’. जानकारी के मुताबिक लगभग 50 से अधिक लोग यहां काम कर रहे हैं. कुछ केमिकल खतरनाक होते हैं जिसे कंटीले तारों की मजबूत से घेराबंदी यहां की गई है. अंदर यहां पर गार्ड 24 घंटे पहरा दे रहे हैं.
Location :
Ballia,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 16:27 IST
UP के इस शहर में मिल सकता है क्रूड ऑयल का भंडार, ONGC ने शुरू की खुदाई