Last Updated:January 24, 2025, 23:44 IST
Russia-Ukraine War News: रूस और यूक्रेन में महीनों से युद्ध जारी है. व्यापम पैमाने पर जान और माल का नुकसान हो चुका है. इसके बावजूद युद्ध के खत्म होने की संभावना नजर नहीं आ रही है. डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त होने की संभावना हुई प्रबल
- डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही पुतिन-जेलेंस्की के रुख में बदलाव
- दोनों देशों के बीच महीनों से जारी है जंग, जानमाल का व्यापक नुकसान
वॉशिंगटन. रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से जंग जारी है. दोनों पक्षों को इसका गंभीर खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है. शांति बहाली के अभी तक के प्रयास पूरी तरह से विफल रहे हैं. इस बीच, अमेरिका में सत्ता परिवर्तन हो चुका है. डोनाल्ड ट्रंप एक अंतराल के बाद फिर से राष्ट्रपति का पद संभाल चुके हैं. इसके साथ ही अमेरिका के साथ ही पूरी दुनिया में हालात बदलने के संकेत मिलने लगे हैं. इजरायल-हमास पहले ही सीजफायर के लिए सहमत हो चुके हैं. अब रूस और यूक्रेन का टॉप लीडरशिप भी शांति बहाली के लिए मन बनाने लगे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि वह यूक्रेन के जेलेंस्की से बातचीत कर रहे हैं और राष्ट्रपति पुतिन से किसी भी समय मिलने को तैयार हैं, ताकि मॉस्को और कीव के बीच जारी टकराव का डिप्लोमेटिक सेटलमेंट किया जा सके. अब व्लोदोमीर जेलेंस्की ने भी रूस से बातचीत करने की अपनी मंशा जाहिर की है. वह अपने पूर्व के स्टैंड से डिगने लगे हैं, लेकिन इसके लिए कुछ शर्त भी रखी है.
दरअसल, जेलेंस्की ने साल 2022 में एक आदेश जारी किया था, जिसके मुताबिक वह पुतिन से किसी भी तरह की वार्ता नहीं करेंगे. लेकिन, जेलेंस्की अब अपने ही द्वारा जारी आदेश से पीछे हटने के संकेत दिए हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद जेलेंस्की ने पुतिन के साथ शांति वार्ता बहाल करने से पहले कुछ शर्तें रखी हैं. दावोस में न्यूज एजेंसी ‘ब्लूमबर्ग’ को दिए इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन के साथ बातचीत शुरू करने से पहले वह ट्रंप से इस बात का कमिटमेंट चाहते हैं कि वह यूक्रेन की सुरक्षा का भरोसा दिलाएं. जेलेंस्की ने कहा, ‘मेरे लिए बस एक ही सवाल है कि सुरक्षा की क्या गारंटी है. मैं बातचीत करने से पहले यह समझना चाहता हूं. यदि वह (राष्ट्रपति ट्रंप) मजबूत और दुरुस्त सुरक्षा की गारंटी देते हैं तो हम कूटनीति के इस रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं.’
डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू कर दिया अपना काम, हजारों लोग पलभर में दर-बदर, पहाड़ सी लगने लगी जिंदगी
क्या बोले राष्ट्रपति ट्रंप?
अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के एक दिन बाद डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से किसी भी समय मिलने की बात कही थी. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह पुतिन से किसी भी समय मिलने के लिए तैयार हैं, ताकि मॉस्को और कीव के बीच जारी टकराव को खत्म करने के लिए कूटनीतिक समाधान पर चर्चा की जा सके. ट्रंप ने कहा था, ‘हमलोग जेलेंस्की से बातचीत कर रहे हैं. हमलोग पुतिन से जल्द ही बातचीत करने वाले हैं. फिलहाल हम यह देख रहे हैं कि यह सब कैसे होगा.’ बता दें कि ट्रंप चुनाव से पहले भी रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की बात की थी. इस सप्ताह के शुरुआत में रूस ने अमेरिका के साथ संपर्क बहाल करने के ट्रंप की मंशा की तारीफ की थी. पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस के साथ बातचीत के दरवाजे बंद कर दिए थे.
पुतिन का क्लियर स्टैंड
दूसरी तरफ, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्टैंड इस मामले में पहले से ही क्लियर है. पुतिन ने पिछले साल कहा था कि जेलेंस्की को यूक्रेन में चुनाव कराना चाहिए. चुनाव जीतने के बाद ही उनके साथ बातचीत की जा सकती है. अब पुतिन ने इस बात पर जोर दिया है कि समान और सम्मानजनक आधार पर ही चर्चा हो सकती है. इस तरह पुतिन और जेलेंस्की अपने-अपने स्टैंड से हटने को तैयार हैं, पर कुछ शर्तों के साथ. बता दें कि जेलेंस्की का बतौर यूक्रेनी राष्ट्रपति पिछले साल मई में ही कार्यकाल पूरा हो चुका है. देश में मार्शल लॉ लागू होने के कारण देश में चुनाव नहीं कराया जा सका है. वहीं, पुतिन इसे यूक्रेन के संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन बता रहे हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 23:44 IST